Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडStree Franchise Next Film After Stree 2 Vampires of Vijaynagar hint in post credit scene Ayushmann Khurrana Rashmika

Stree Universe: ‘स्त्री 2’ के बाद अब आएगी ये फिल्म, फरवरी 2025 में होगी रिलीज, आयुष्मान खुराना होंगे मेन लीड

  • Stree Franchise Next Film: स्त्री फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म साल 2025 में रिलीज होगी। आइए आपको इस फिल्म के बारे में बताते हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 Aug 2024 04:18 PM
share Share
Follow Us on

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ लोगों बहुत पसंद आ रही है। क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शक भी इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। इसके साथ ही, ‘स्त्री 3’ के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें, स्त्री यूनिवर्स की अब तक चार फिल्में रिलीज हो चुकी हैं- ‘स्त्री 1’, ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’ और ‘स्त्री 2’। अब इस लिस्ट में ‘वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर’ का भी नाम जुड़ने वाला है।

पोस्ट क्रेडिट सीन

‘स्त्री 2’ में भेड़िया भास्कर शर्मा का किरदार निभाने वाले वरुण धवन ने खुद इस बात का हिंट दिया है। ‘स्त्री 2’ के पोस्ट क्रेडिट सीन में दिखाया जाता है कि भास्कर (वरुण धवन), जना (अभिषेक बैनर्जी) से कहता है, ‘दिल्ली में नया खतरा आया है। दिल्ली में ऐसा शख्स आया है जो गर्दन की नस से इंसान का खून चूस लेता है।’ भास्कर के इस बयान से साफ हो गया है कि अब इस यूनिवर्स में वैम्पायर्स की एंट्री होने वाली है। 

फिल्म का नाम

‘स्त्री 2’ की रिलीज से पहले मेकर्स ने अपनी आने वाली फिल्मों की एक लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में एक फिल्म ऐसी भी है जिसका नाम ‘वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर’ है। ऐसे में कहा जा रहा है कि स्त्री यूनिवर्स की अगली फिल्म का नाम ‘वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर’ ही होगा।

कब आएगी फिल्म?

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने ‘वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर’ के लिए रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना को अप्रोच किया है। यदि सब ठीक रहा तो रश्मिका और आयुष्मान इस साल के अंत में फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे और ये फिल्म अगले साल 14 फरवरी के दिन रिलीज होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें