Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडStree 2 Shraddha Kapoor Rajkummar Rao Pankaj Tripathi Horror Comedy Review Varun Dhawan cameo

Stree 2 Review: हॉरर और हंसी का डबल डोज है श्रद्धा की 'स्त्री 2', टिकट बुक करने से पहले पढ़ लें रिव्यू

  • श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 आज यानी 15 अगस्त को रिलीज हो गई है। आइए जानते हैं कैसी है स्त्री 2।

Rishabh Suri लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 Aug 2024 07:11 AM
share Share

साल 2018 में रिलीज हुई श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री का दूसरा पार्ट स्त्री 2 आज यानी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। दर्शकों को इस फिल्म से बेहद उम्मीद है। अगर आप भी इस फिल्म को देखने जा रहे हैं तो टिकट बुक करने से पहले फिल्म का रिव्यू जरूर पढ़लें। आइए जानते हैं कितना हंसाएगी और कितना डराएगी श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी स्त्री 2।

हंसाएगी और डराएगी स्त्री 2

फिल्म आपको खुलकर हंसानेवाली है। फिल्म में कॉमेडी का डोज भर-भरकर है। साथ ही, बेहतरीन कलाकारों की कॉमेडी टाइमिंग आपको हंसने से रोक नहीं पाएगी। वहीं, सरकटे के आतंक से आपको डराएगी भी यह फिल्म। अगर आप फिल्म देखने जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बिल्कुल जाना चाहिए क्योंकि इस फिल्म में वो सब है जो दर्शक इस फिल्म से उम्मीद कर रहे हैं। 

साल 2018 की स्त्री जहां खत्म हुई है, स्त्री 2 की शुरुआत ठीक वहीं से होगी। हालांकि, इस बार फिल्म में अलग ये होगा कि चंदेरी गांवे के लोग अब स्त्री से बच नहीं रहे हैं, बल्कि सिरकटे के आतंक से खुद को बचाने के लिए उससे सुरक्षा चाहते हैं। 

क्या करता है सिरकटा?

इस बार खतरा चंदेरी की महिलाओं पर मंडरा रहा है। सिरकटा उन महिलाओं को उठा लेता है जो घर के काम छोड़कर इधर-उधर के काम करती हैं। अगर आप चंदेरी में हैं और फोन चला रही हैं तो मुमकिन है कि सिरकटा आपको लेकर जाएगा। अब चंदेरी को स्त्री का इंतजार है जो शहर को सिरकटे से बचा सकती है। 

ओरिजनल हैं फिल्म के डायलोग

फिल्म में डायलोग, स्क्रीनप्ले और कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आनेवाली है। फिल्म में जोक्स लगातार दर्शकों को जमकर हंसाने वाले हैं। फिल्म के डायलोग ओरिजनल हैं जो आपको बिल्कुल बोर नहीं होने देंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें