Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडStree 2 OTT Release Here is where to watch the Rajkummar Shraddha kapoor starrer horror comedy film

OTT पर रिलीज हुई श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म Stree 2, देखने के लिए करना होगा ये काम

  • श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ अब सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी दर्शकों का मनोरंजन करेगी। जी हां, ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 26 Sep 2024 03:33 PM
share Share
Follow Us on

‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 43 दिन हो गए हैं और ये फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई कर रही है। अभी तक ‘स्त्री 2’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 608.37 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। इसी बीच, फिल्म ने ओटीटी पर भी दस्तक दे दी है। अब फिल्म सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी पर भी धमाल मचाएगी।

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है ‘स्त्री 2’

एक तरफ, ‘स्त्री 1’ ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर रही है। वहीं दूसरी तरफ, ‘स्त्री 2’ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। लेकिन, ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर फ्री में स्ट्रीम नहीं कर रही है। दर्शकों को ओटीटी पर ‘स्त्री 2’ देखने के लिए पहले अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन लेना होगा और फिर ‘स्त्री 2’ का किराया भरना होगा।  

कितना है ‘स्त्री 2’ का किराया?

‘स्त्री 2’ आज यानी 26 सितंबर के दिन अमेजन प्राइम वीडियो रिलीज हुई है। सब्सक्रिप्शन लेने के बाद इस फिल्म के लिए दर्शकों को 349 रुपये भरने होंगे। किराए पर फिल्म लेने के बाद, दर्शकों को फिल्म देखने के लिए 30 दिन का समय दिया जाएगा। हालांकि, जब आप ये फिल्म शुरू कर देंगे तब आपके पास इस फिल्म को खत्म करने के लिए सिर्फ 48 घंटे होंगे।

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘स्त्री 2’ ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस से 826.50 करोड़ रुपये की कमाई की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें