Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडStree 2 Director Amar Kaushik Reveal Why CBFC Replaced Neha Kakkar Joke With Sneha Kakkar

Stree 2 : फिल्म में नेहा कक्कड़ के नाम को क्यों किया स्नेहा कक्कड़, डायरेक्टर बोले- बुरा लग सकता था, लेकिन...

स्त्री 2 में सिंगर नेहा कक्कड़ को लेकर एक स्टेटमेंट था जिसे बाद में एडिट करके स्नेहा क्कड़ किया है। अब डायरेक्टर ने इसकी वजह बताई है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 12:21 PM
share Share

स्त्री-2 हाल ही में पर्दे पर रिलीज हुई है और यह फिल्म धूम मचा रही है। फिल्म के डायलॉग्स और सीन की तारीफ हो रही है। फिल्म में एक डायलॉग था जिसमें नेहा कक्कड़ का नाम यूज हुआ था, लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया। अब स्त्री 2 के डायरेक्टर अमर कौशिक ने अब बताया है कि आखिर फिल्म में सीबीएफसी के सदस्यों ने नेहा कक्कड़ के जोक को स्नेहा कक्कड़ में क्यों बदलने के लिए कहा था।

क्यों बदला नाम

अमर कौशिक ने बताया कि सदस्यों का कहना था कि ऐसे जोक्स लोगों को पसंद नहीं आएंगे, इस वजह से नाम बदल दिया जाए। नेहा कक्कड़ से स्नेहा कक्कड़ करने के बाद भी लोगों को असली मतलब समझ में आ गया।

लोगों को असली मतलब समझ आया

बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए अमर कौशिक ने कहा, 'सीबीएफसी के सदस्यों का कहना था कि ऐसे जोक्स से कुछ लोगों को बुरा लग सकता है। हमें उनकी बात सही लगी और इसीलिए बदलाव के लिए राजी हो गए और पुराने ही डायलॉग को बरकरार रखने के लिए नहीं कहा। वैक्से भी लोगों को असली मतलब समझ में आ गया था।'

उन्होंने आगे कहा कि जब आप कॉमेडी लिखते हैं तो ऐसे कई जोक्स आ जाते हैं। जैसे कि जब आप दोस्तों के साथ बैठे होते हैं तो ऐसे कमेंट्स पास करते रहते हैं। यह सबकुछ मजाक के लिए होता है। मेरा और राइटर निरेन भट्ट का इंटेंशन लोगों में ह्यूमर लाने का था। हम गैग नहीं डालते और गैग शब्द से ही नफरत है। जब कोई कहता है कि एक गैग डाल देते हैं तो मैं ऐसा हो जाता हूं कि नहीं चाहिए मुझे गैग। मेरे लिए गैग उलटी करने जैसा है।

सीबीएफसी के मेंबर समझदार

स्त्री-2 के डायरेक्टर ने आगे बताया कि इस बार जिन सीबीएफसी सदस्यों से हमने मुलाकात की, वे काफी बुद्धिमान और समझदार थे। उन्होंने हमारा व्यू प्वाइंट सुना। वे फिल्म में कई कट लगा सकते थे, लेकिन उन्होंने हमसे कहा कि हां, इस डायलॉग में दिक्कत है, लेकिन अगर हम इसे कट कर देंगे तो पूरा नैरेटिव ही बदल जाएगा। इसीलिए हम इसे सेंसर नहीं करेंगे। मैं यह सुनकर काफी सरप्राइज हो गया था। हमें लगा था कि कई डायलॉग्स कट किए जाएंगे और इसके लिए हम लोग तैयार भी थे।

बता दें कि स्त्री-2 15 अगस्त को रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही। पहले ही छह दिनों में यह फिल्म ढाई सौ करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। सातवें दिन भी फिल्म ने 20 करोड़ रुपये कमा लिए। इस तरह पहले सात दिनों में फिल्म ने 275 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें