Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडStree 2 Box Office Collection Shraddha Kapoor Rajkummar Rao Film becomes first Hindi film to cross 600 crore

‘स्त्री 2’ ने तोड़ा रिकॉर्ड, बनी ऐसा करने वाली पहली हिंदी फिल्म, कमाए इतने करोड़

  • श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ये भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली फिल्म बन गई है। आइए जानते हैं फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Sep 2024 02:30 PM
share Share
Follow Us on

“वो स्त्री है, वो कुछ भी कर सकती है”… ‘स्त्री 2’ ने इस कहावत को बॉक्स ऑफिस पर सही साबित कर दिया है। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। दिलचस्प बात तो ये है कि ‘स्त्री 2’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने वाली पहली हिंदी फिल्म है।

वर्ल्डवाइड कमाए इतने करोड़

अमर कौशिक के निर्देशन में बनी ‘स्त्री 2’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 604.22 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो ‘स्त्री 2’ ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस से 713 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

39 दिनों में बनाया रिकॉर्ड

‘स्त्री 2’ ने ये रिकॉर्ड 39 दिनों में बनाया है। फिल्म ने पहले हफ्ते 307.80 करोड़, दूसरे हफ्ते 145.80 करोड़, तीसरे हफ्ते 72.83 करोड़, चौथे हफ्ते 37.75 करोड़, पांचवे हफ्ते 25.72 करोड़ और छठवे सप्ताहांत 14.32 करोड़ की कमाई कर कुल आंकड़ा 600 करोड़ रुपये के पार पहुंचाया है।

श्रद्धा ने किया सेलिब्रेट

श्रद्धा कपूर ने रविवार के दिन अपने दोस्तों के साथ ‘स्त्री 2’ की रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई को सेलिब्रेट किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने इस सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर कर लिखा, ‘जश्न का वातावरण, अपनी सबसे प्रेरणादायक और अद्भुत स्त्रियों के साथ - मेरी “मैजिक गर्ल्स”।' एक फोटो में श्रद्धा और उनकी फ्रेंड्स मैचिंग रेड आउटफिट्स पहने नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी फोटो में श्रद्धा अपने दोस्तों के साथ केक काटती दिखाई दे रही हैं, जिस पर “रिकॉर्ड तोड़ स्त्री” लिखा हुआ है। यहां देखिए पोस्ट।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें