Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडStree 2 Box Office Collection Days 19 Rajkummar Rao Shraddha Kapoor Starrer Movie

Stree 2 Box Office: तीन हफ्तों में कोई नहीं हिला पाया 'स्त्री 2' का सिंहासन, संडे को बॉक्स ऑफिस पर आया जबरदस्त उछाल

  • अमर कौशिक के निर्देशन में बनी 'स्त्री 2' ने 15 अगस्त को थिएटर्स में दस्तक दी थी और आज इसे रिलीज हुए 19 दिन हो गए हैं। तीन हफ्तों से इसकी रफ्तार है कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 07:50 AM
share Share
Follow Us on

Stree 2 Box Office Collection: 'स्त्री 2' इन वक्त दर्शकों की फेवरेट फिल्म बनी हुई है। फिल्म में मेन लीड राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी तो धमाल मचा रही है। इसके अलावा पंकज कपूर और अपारशक्ति खुराना की जबरदस्त कॉमेडी लोगों को अपनी सीट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर रहा है। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी 'स्त्री 2' ने 15 अगस्त को थिएटर्स में दस्तक दी थी और आज इसे रिलीज हुए 19 दिन हो गए हैं। तीन हफ्तों से इसकी रफ्तार है कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। ऐसे में अब संडे को इसने फिर से बंपर कमाई की है। आइए जानते हैं 'स्त्री 2' के बॉक्स ऑफिस का हाल?

संडे को आया बॉक्स ऑफिस पर तूफान

अमर कौशिक के निर्देशन में बनी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' के साथ ही 15 अगस्त को जॉन अब्राहम की 'वेद' और अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' भी रिलीज हुई थी। लेकिन इन 'स्त्री 2' ने इन दोनों फिल्मों को आगे बढ़ने नहीं दिया। ऐसे में अब फिल्म के सोमवार के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं।  'स्त्री 2' ने ओपनिंग डे पर 51.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, तीसरे रविवार को इसकी कमाई में जबरदस्त उछाल आया है। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार संडे को फिल्म ने 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

डे वाइज देखें 'स्त्री 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

0 डे -  8.5 करोड़

1 डे- 51.8 करोड़

2 डे- 31.4 करोड़  

3 डे- 43.85 करोड़

4 डे- 55.9 करोड़

5 डे- 38.1 करोड़

6 डे- 25.8 करोड़

7 डे- 19 करोड़

8 डे- 16.8 करोड़

9 डे- 17.5 करोड़

10 डे- 33 करोड़

11 डे- 42.4 करोड़

12 डे- 18.5 करोड़

13 डे- 11.75 करोड़

14 डे- 9.75 करोड़

15 डे- 8.5 करोड़

16 डे-  8.5 करोड़

17 डे- 16.5 करोड़

18 डे- 22 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)

टोटल कलेक्शन- 480.05 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें