Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडStree 2 Box Office Collection Day 7 vs Bhool Bhulaiyaa 2 Shraddha Kapoor Kartik Aaryaan Horror Comedy Film

Stree 2 vs Bhool Bhulaiyaa 2: ‘स्त्री 2’ या ‘भूल भुलैया 2’, पहले सात दिनों में किसने की ज्यादा कमाई? पढ़िए रिपोर्ट

‘स्त्री 2’ और ‘भूल भुलैया 2’, दोनों हॉरर कॉमेडी फिल्म हैं। ऐसे में हमने दोनों के सात दिन के कलेक्शन को कम्पेयर कर ये देखने की कोशिश की है कि पहले हफ्ते में दोनों में से किस फिल्म ने ज्यादा कमाई की है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 Aug 2024 09:57 PM
share Share
Follow Us on

‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। ‘स्त्री 2’ ने सात दिनों में 270 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। ‘स्त्री 2’ की सफलता के बाद अब लोग कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ का इंतजार कर रहे हैं। यूं तो अभी तक हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि ये फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। आइए ‘भूल भुलैया 3’ की रिलीज से पहले आपको ये बताते हैं कि ‘स्त्री 2’ ने सात दिनों में ‘भूल भुलैया 2’ के मुकाबले कितनी कमाई की है।

‘स्त्री 2’ की ने 7वें दिन की इतने करोड़ की कमाई

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘स्त्री 2’ ने सातवें दिन यानी बुधवार के दिन 20 करोड़ रुपये की कमाई की है। बता दें, ये शुरुआती आंकड़ा है। सुबह तक इस आंकड़े में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है। ‘स्त्री 2’ के कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने सात दिनों में 275.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। 

‘स्त्री 2’ का सात दिनों का लेखा-जोखा

डे 0 [बुधवार] - 8.5 करोड़ रुपये

डे 1 [पहला गुरुवार] - 51.8 करोड़ रुपये

डे 2 [पहला शुक्रवार] - 31.4 करोड़ रुपये

डे 3 [पहला शनिवार] - 43.85 करोड़ रुपये

डे 4 [पहला रविवार] - 55.9 करोड़ रुपये

डे 5 [पहला सोमवार] - 38.1 करोड़ रुपये

डे 6 [पहला मंगलवार] - 25.8 करोड़ रुपये

डे 7 [पहला बुधवार] - 16.5 करोड़ रुपये

पहले हफ्ते का कुल कलेक्शन- 271.85 करोड़ रुपये

‘भूल भुलैया 2’ की रिपोर्ट

‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी और तब्बू भी थीं। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर मात्र 14.11 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं सात दिनों में इस फिल्म ने 92.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 

‘भूल भुलैया 2’ का सात दिनों का कलेक्शन

डे 1 [पहला शुक्रवार] - 14.11 करोड़ रुपये

डे 2 [पहला शनिवार] -18.34 करोड़ रुपये

डे 3 [पहला रविवार] - 23.51 करोड़ रुपये

डे 4 [पहला सोमवार] - 10.75 करोड़ रुपये

डे 5 [पहला मंगलवार] - 9.56 करोड़ रुपये

डे 6 [पहला बुधवार] - 8.51 करोड़ रुपये

डे 7 [पहला गुरुवार] - 7.27 करोड़ रुपये

पहले हफ्ते का कुल कलेक्शन- 92.05 करोड़ रुपये

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें