Stree 2 Box Office: नेशनल सिनेमा डे पर 'स्त्री 2' ने कमा डाले इतने करोड़, जानें अब कितना है फिल्म का टोटल कलेक्शन
- स्त्री 2' ने 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी और आज इसे रिलीज हुए आज 37 दिन हो गए हैं। अब फिल्म धीमी रफ्तार से ही सही लेकिन 600 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए लगातार आगे बढ़ रही है।
Stree 2 Box Office Collection Day 37: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी 'स्त्री 2' ने ओपनिंग डे से ही ठान लिया था कि बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाएगी और ऐसा ही हुआ। 'स्त्री 2' ने 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी और आज इसे रिलीज हुए आज 37 दिन हो गए हैं। अब फिल्म धीमी रफ्तार से ही सही लेकिन 600 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए लगातार आगे बढ़ रही है। इसी बीच अब 'स्त्री 2' के शुक्रवार के आंकड़े सामने आ चुके हैं। चलिए जानते हैं 'स्त्री 2' ने अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है...
नेशनल सिनेमा डे 2024 के दिन क्या रहा फिल्म का कलेक्शन
'स्त्री 2' हर दिन बंपर कमाई कर कई रिकॉर्ड तोड़ रही है। राजकुमार राव और श्रद्धा की फिल्म के आगे बाकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस काफी फीका दिख रहा है। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'बाहुबली 2', 'पठान', 'टाइगर जिंदा है' और 'गदर 2' जैसी कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ा है। ऐसे में कल यानी 20 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे था। इस दिन फिल्मों की टिकट मात्र 99 रुपये थी। लोगों ने भी इस दिन का पूरा फायदा उठाया। वहीं, स्त्री 2 ने भी इस अच्छी कमाई की। ऐसे में अब फिल्म के शुक्रवार के आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार 'स्त्री 2' ने 37वें दिन 4.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो इसने अब तक 568.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। उम्मीद है कि फाइनल रिपोर्ट आने तक इसकी कमाई और भी बेहतर होगी।
डे वाइज देखें 'स्त्री 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
0 डे - 8.5 करोड़
1 डे- 51.8 करोड़
2 डे- 31.4 करोड़
3 डे- 43.85 करोड़
4 डे- 55.9 करोड़
5 डे- 38.1 करोड़
6 डे- 25.8 करोड़
7 डे- 19 करोड़
8 डे- 16.8 करोड़
9 डे- 17.5 करोड़
10 डे- 33 करोड़
11 डे- 42.4 करोड़
12 डे- 18.5 करोड़
13 डे- 11.75 करोड़
14 डे- 9.75 करोड़
15 डे- 8.5 करोड़
16 डे- 8.5 करोड़
17 डे- 16.5 करोड़
18 डे- 22 करोड़
19 डे- 6.75 करोड़
20 डे- 5.5 करोड़
21 डे- 5.6 करोड़
22 डे- 5.35 करोड़
23 डे- 4.5 करोड़
24 डे- 8.5 करोड़
25 डे- 11 करोड़
26 डे- 3.25 करोड़
27 डे- 3.1 करोड़
28 डे- 3.00 करोड़
29 डे- 2.75 करोड़
30 डे- 3.35 करोड़
31 डे- 5.4 करोड़
32 डे- 6.75 करोड़
33 डे- 3 करोड़
34 डे- 2.5 करोड़
35 डे- 2 करोड़
36 डे- 1.65 करोड़
37 डे- 4.75 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)
टोटल कलेक्शन- 568.75 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।