Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडStree 2 Becomes Most Searched Bollywood Film On Google In 2024 Sanjay Leela Bhansali Heeramandi Top Among Web Series

स्त्री 2 ने सबको पछाड़ा, गूगल पर हुई सबसे ज्यादा सर्च; वेब सीरीज में हीरामंडी ने मारी बाजी

गूगल ने अपनी लिस्ट जारी की है जिसमें सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्म में स्त्री 2 ने बाजी मार ली है। इस फिल्म को लोगों ने गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Dec 2024 06:57 AM
share Share
Follow Us on

साल 2024 खत्म होने वाला है और उससे पहले गूगल ने अपनी कुछ लिस्ट जारी की हैं। इनमें से एक लिस्ट है सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्म और इस लिस्ट में नंबर 1 पर आई है श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2। इस फिल्म ने कई दूसरी बड़ी फिल्म जैसे भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन 3 को पछाड़ दिया है।

स्त्री 2 बनी नंबर 1

स्त्री 2 ने ना सिर्फ दर्शकों को थिएटर्स तक बुलाया बल्कि गूगल पर भी लोगों को फिल्म के बारे में सर्च करने पर मजबूर किया। हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री का यह दूसरा पार्ट था जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया। इसमे इन दोनों के अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी भी थे। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 837 करोड़ की कमाई की थी।

कल्कि 2898 एडी और 12वीं फेल का भी है कमाल

लिस्ट में दूसरी फिल्म कल्कि 2898 एडी है जिसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे। तीसरे नंबर पर विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल है। बता दें कि यह फिल्म जब थिएटर में रिलीज हुई तब तो छाई ही लेकिन ओटीटी पर इस फिल्म को बहुत ज्यादा प्यार मिला। चौथे नंबर पर लापता लेडीज, 5वें नंबर पर हनु मैन।

बाकी लिस्ट

इसके बाद महाराजा, मंजुमेल बॉयज, द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम, सालार और 10वें नंबर पर आवेशम है।

टॉप शोज की लिस्ट

वहीं टॉप ट्रेंडिंग शो के सर्च लिस्ट में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी नंबर 1 पर है। दूसरे नंबर पर मिर्जापुर, तीसरे पर लास्ट ऑफ अस, चौथे पर बिग बॉस 17 और 5वें नंबर पर पंचायत। इसके बाद क्वीन ऑफ टियर्स, मैरी माय हसबेंड, कोटा फैक्ट्री, बिग बॉस 18 और 10वें नंबर पर 3 बॉडी प्रॉब्लम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें