Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडStree 2 actor Aparshakti Khurana recalls he was asked to touch brother Ayushmann Khurrana feet every morning

बचपन में आयुष्मान को अपशब्द कहने पर हुई थी अपारशक्ति खुराना की पिटाई, बताया- कैसे शुरू हुई भाई के पैर छूने की परंपरा

  • अपारशक्ति ने अपने बड़े भाई आयुष्मान खुराना संग अपने रिश्ते पर बात की है। एक्टर ने बताया कि जब वो दोनों छोटे थे तब उनके पिता ने उनके झगड़े को सुलझाने का एक बेहतरीन तरीका खोज लिया था।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Sep 2024 08:04 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'स्त्री 2' की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। इस फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के साथ-साथ अपारशक्ति ने भी अपनी कॉमिक टाइमिंग और कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है। फिल्म ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी है। ओपनिंग डे से ही ये फिल्म बंपर कमाई कर रही है और ये 600 करोड़ क्लब में शामिल होने की रेस में दौड़ रही है। वहीं, अब एक्टर की फिल्म  'बर्लिन' भी स्ट्रीम हो रही है। इसी बीच अब अपारशक्ति ने अपने बड़े भाई आयुष्मान खुराना संग अपने रिश्ते पर बात की है। एक्टर ने बताया कि जब वो दोनों छोटे थे तब उनके पिता ने उनके झगड़े को सुलझाने का एक बेहतरीन तरीका खोज लिया था।

बचपन में हुई थी पिटाई

अपारशक्ति खुराना ने हाल ही में डिजिटल कमेंट्री के नए पॉडकास्ट में भाई आयुष्मान खुराना संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की। अपारशक्ति ने बताया कि कैसे भाई के रोज पैर छूने की परंपरा शुरू हुई। एक्टर ने कहा,  उनके दिवंगत पिता, पी खुराना उन्हें बड़े भाई को सम्मान के तौर पर "भैया" कहने के लिए कहते थे, हालांकि, वह ऐसा नहीं करते थे। इसके साथ ही उन्होंने अपने भाई-बहनों की लड़ाई को याद करते हुए कहा, 'जब वह लगभग 8-9 साल के थे, तो उन्होंने एक बार उनके लिए अपशब्द कहे थे। इस हरकत के लिए, मुझे बचपन में बहुत "पीटा" गया था।'

आयुष्मान के रोज पैर छूते थे अपारशक्ति

अपारशक्ति ने आगे कहा, 'जब आप छोटे होते हैं तब आपको इतनी समझ नहीं होती कि बड़े भाई से कैसे बात करनी होती है। ये भी नहीं पता होता कि उनका सम्मान कैसे करें। पापा कहते थे कि उन्हें 'भैया' कहोगे और रोज सुबह उनके पैर छुओगे और ऐसा नहीं किया तो घर में नहीं रह सकते।' एक्टर ने आगे कहा, 'मेरा मानना है कि जब आप ये सब करना शुरू कर देते हैं तो आपस में लड़ने की गुंजाइश कम हो जाती है, क्योंकि उस इसके बाद आप उन पर चिल्ला नहीं सकते हैं, और आप कोई बुरी बात नहीं कह सकते हैं। ऐसा इसलिए कि आप उनका सम्मान करते हैं।'

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें