Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडStree 2 Actor Abhishek Banerjee did amazon prime video ott web series mirzapur casting appeared in rang de basanti

पहचान कौन? इस एक्टर ने की है ‘मिर्जापुर’ की कास्टिंग, ‘स्त्री 2’ में एक्टिंग कर मचा रहे हैं धमाल

  • इस एक्टर को पहचाना? नहीं! इसी एक्टर ने ओटीटी की फेमस वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ की कास्टिंग की है और ‘स्त्री 2’ में एक्टिंग कर धमाल मचाया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 Aug 2024 03:30 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड के इस एक्टर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 14 साल पूरे कर लिए हैं। सबसे पहले यह एक्टर आमिर खान की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में दिखाई दिया था। इस एक्टर ने ‘रंग दे बसंती’ में डॉक्यूमेंट्री के लिए ऑडिशन देने वाले स्टूडेंट का रोल प्ले किया था। इसके बाद इस एक्टर ने बतौर कास्टिंग डायरेक्टर अपना करियर बनाया। आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि इसी एक्टर ने ‘मिर्जापुर’ की कास्टिंग की है। क्या आपने इस एक्टर को पहचाना? नहीं! आइए हम आपको इस एक्टर का नाम बताते हैं।

कौन है ये एक्टर?

इस एक्टर का नाम अभिषेक बैनर्जी है। अभिषेक बैनर्जी ने सिर्फ ‘मिर्जापुर’ की ही नहीं ‘गब्बर इज बैक’, ‘कलंक’, ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ जैसी 100 से ज्यादा फिल्मों और सीरीज की भी कास्टिंग की है। इसके अलावा, अभिषेक बैनर्जी ने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘स्त्री 2’ में एक्टिंग भी की है। अभिषेक ने ‘स्त्री 2’ में बिक्की (राजकुमार राव) और भास्कर (वरुण धवन) के दोस्त जना का रोल प्ले किया है। 

एक्टर की नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2023 तब अभिषेक बैनर्जी की कुल संपत्ति लगभग 2.5 मिलियन डॉलर थी। अभिषेक बैनर्जी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो अभिषेक की शादी टीना नोरोन्हा से हुई है। अभिषेक ने फर्स्ट पोस्ट को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं छह महीने तक टीना का पीछा करता रहा। हमारी लव स्टोरी रिजेक्शन से शुरू हुई थी। मैं छह महीने तक उसके पीछे भागता रहा और उसे मनाता रहा कि मैं उसके लिए सही इंसान हूं। छह महीने की मशक्कत के बाद वह मानी।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें