Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSS Rajamouli spent zero budget on promotions of Baahubali reveals his Strategy

बाहुबली के प्रमोशन में नहीं खर्च की 'फूटी कौड़ी', राजामौली ने अब बताया अपना मास्टर प्लान

  • SS Rajamouli on Baahubali: राजामौली की फिल्म बाहुबली और बाहुबली-2 ब्लॉकबस्टर हिट थीं। इन दोनों ही फिल्मों ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजामौली बड़ी चालाकी से प्रमोशन का सारा पैसा बचाने में कामयाब हो गए थे।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 May 2024 11:08 PM
share Share
Follow Us on

एस.एस.राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' और 'बाहुबली-2' ब्लॉकबस्टर हिट थीं। दोनों ही फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और अब इन फिल्मों पर आधारित एक एनिमेटेड वेब सीरीज आने जा रही है जिसका नाम होगा बाहुबली - क्राउन ऑफ ब्लड। इस प्रोजेक्ट की प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजामौली खुद भी मौजूद रहे और तमाम सवालों के जवाब दिए। बातों-बातों में उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने 'बाहुबली' के प्रमोशन में एक पैसा खर्च नहीं किया था, और बावजूद इसके यह सुपरहिट थी।

ग्राउंडेड रहकर सोचते हैं राजामौली

मालूम हो कि राजामौली की पिछली फिल्म RRR थी जिसने कमाई के कई नए कीर्तिमान बनाए। स्टार डायरेक्टर ने बताया कि कैसे 'बाहुबली' का प्रमोशन इस तरह प्लान किया गया था कि सारा पैसा फिल्म को बनाने में लगे, ना कि इसे प्रमोट करने में। उन्होंने बताया, "पहली बात तो यह है कि मैं अपने बारे में बहुत हाई नहीं सोचता। मैं अपने बारे में लो (Low) नहीं सोचता। मैं नहीं मानता कि अगर मेरा अगला प्रोजेक्ट आ रहा है, तो कोई इसका इंतजार कर रहा होगा। लेकिन मुझे यह भी नहीं लगता कि मैं कुछ भी नहीं हूं।"

राजामौली ने बताई अपनी स्ट्रैटजी

राजामौली ने बताया कि वो बिलकुल सही मेंटल स्टेट में रहने की कोशिश करते हैं और नए दर्शकों की तलाश में हमेशा एक्साइटेड रहते हैं। उन्होंने कहा, "मैं सोचता रहता हूं कि नए दर्शकों तक कैसे पहुंच सकता हूं और उन्हें अपनी फिल्म देखने के लिए कैसे प्रेरित कर सकता हूं? मैं उनमें कैसे खुद को और अपने काम को इनवेस्ट कर सकता हूं? यही एकमात्र थॉट है जो पूरे प्रमोशन कैंपेन को ड्राइव करता है।" इसके आगे राजामौली ने जो बताया वो बहुत से लोगों को हैरान कर सकता है।

'प्रमोशन में नहीं खर्च किया एक पैसा'

राजामौली ने बताया कि कैसे उन्होंने बड़ी चालाकी से 'बाहुबली' के बजट पर फूटी कौड़ी खर्च नहीं की। उन्होंने और उनकी टीम ने फिल्म के लिए जमकर होमवर्क किया था। ताकि प्रमोशन पर पैसा खर्च ना करना पड़े। जब हम कहते हैं कि हमने 'बाहुबली' के प्रमोशन पर एक भी पैसा खर्च नहीं किया तो यह सच है कि हमने एक भी स्पॉट नहीं खरीदा। हमने ना अखबारों को पैसा दिया और ना ही वेबसाइटों को, कि हमारे पोस्टर लगाओ, वगैरह-वगैरह। लेकिन हमने इसके लिए जमकर होमवर्क किया।

'हमने अपना वक्त और दिमाग लगाया'

राजामौली ने बताया, "हमने बहुत सारे वीडियो तैयार किए। हमने खुद ही बहुत से डिजिटल पोस्टर बना डाले। हमने कैरेक्टर्स खुद रिलीज किए और फिल्म के मेकिंग वीडियो भी खुद ही रिलीज किए, तो इस तरह हमने बहुत सारा काम किया। तो इस तरह बहुत सारी पब्लिसिटी हो गई लेकिन हमें एक रुपया खर्च नहीं करना पड़ा। हमने बस अपने दिमाग और वक्त का इस्तेमाल किया। यह फिल्म अलग होती है, हर प्रोडक्ट अलग होता है। आप हर तरह के प्रोडक्ट पर अलग ढंग से काम करते हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें