Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsrk death threat accuse faizan tracking Shahrukh khan family movement and security on internet

शाहरुख-आर्यन के मूवमेंट पर नजर रख रहा था जान की धमकी देने वाला, फैजान ने बताईं शॉकिंग बातें

  • शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाला फैजान शाहरुख और उनके बेटे आर्यन की सारी गतिविधियां ट्रैक कर रहा है। जब पुलिस ने वजह पूछी तो उसने गुमराह करने की कोशिश की।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 09:54 AM
share Share

शाहरुख खान को धमकी देने वाले शख्स ने गिरफ्तारी के बाद कुछ शॉकिंग बातें बताई हैं। उसका कहना है कि वह शाहरुख खान और उनके बेटे की सिक्योरिटी और आने-जाने पर नजर रख रहा था। इसका पता लगाने के लिए वह ऑनलाइन काफी रिसर्च कर रहा था। पुलिस ने यह जानने की कोशिश की कि ऐसा करने की वजह क्या थी तो फैजान ने पुलिस को भटकाने की कोशिश की।

खान फैमिली को कर रहा था ट्रैक

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फैजान गहरी ऑनलाइन सर्च करता था ताकि परिवार की सिक्योरिटी और मूवमेंट का पता कर सके। उसने यह भी ट्रैक किया कि शाहरुख और उनके बेटे आर्यन कहां आ-जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यह जानकारी फैजान के दूसरे मोबाइल की फोरेंसिक जांच से पता चली। जांच के दौरान यह बांद्रा पुलिस टीम को मिला था।

शाहरुख को मिली है वाई-प्लस सिक्योरिटी

फैजान 10 दिन तक जूडिशियल कस्टडी में रहेगा। शाहरुख और उनके परिवार पर वह नजर क्यों रख रहा था? इस पर वह जांच को भटकाने वाले और विरोधाभासी जवाब दे रहा है। महाराष्ट्र सरकार ने आर्यन और शाहरुख खान दोनों को Y-plus सिक्योरिटी दे रखी है।

अंजाम फिल्म के डायलॉग से थी दिक्कत

मुंबई पुलिस को 7 नवंबर को अनजान नंबर से कॉल आया था। इसमें शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली थी और 50 लाख रुपये की मांग की गई थी। पुलिस ने कॉल ट्रेस की तो यह नंबर रायपुर के वकील फैजान खान का निकला। फैजान का कहना था उसका फोन चोरी हो चुका है और फंसाया जा रहा है। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद 12 नवंबर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। फैजान खान ने पहले पुलिस से कहा था कि उसे अंजाम फिल्म में शाहरुख खान के एक डायलॉग से दिक्कत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें