'पहले दिन ही ₹150 करोड़ कमाएगी प्रभास की स्पिरिट', संदीप रेड्डी बोले- एनिमल से बड़ी हिट होगी
- Sandeep Reddy Vanga on Spirit Collection: एनिमल और कबीर सिंह जैसी फिल्में बना चुके निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा अभी अपनी अगली फिल्म 'स्पिरिट' की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि प्रभास स्टारर यह फिल्म एनिमल और अर्जुन रेड्डी से बड़ी हिट होगी।
'कबीर सिंह', 'अर्जुन रेड्डी' और 'एनिमल' जैसी फिल्मों के बाद संदी रेड्डी वांगा का नाम स्टार डायरेक्टर्स में शुमार हो चुका है। रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म Animal ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ का बिजनेस किया है और अब फैंस की नजर उनकी अगली फिल्म पर है। रेबेल स्टार प्रभास के साथ मिलकर संदीप अपने अगले प्रोजेक्ट 'स्पिरिट' पर काम शुरू भी कर चुके हैं। कई ब्लॉकबस्टर हिट्स देने के बाद अब संदीप का कॉन्फिडेंस आसमान छू रहा है और उनका कहना है कि प्रभास के साथ उनकी अगली फिल्म ओपनिंग डे पर ही 150 करोड़ का बिजनेस करेगी।
संदीप को 2.5 साल पहले आया था यह आइडिया
संदीप अपनी टीम के साथ मिलकर Spirit की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं क्योंकि वो किसी भी सूरत में नवंबर-दिसंबर तक इस फिल्म की शूटिंग शुरू करना चाहते हैं। संदीप रेड्डी वांगा ने Galatta Plus के साथ बातचीत में कहा, "मैंने 60% के लगभग स्क्रिप्ट पूरी कर ली है और मुझे नवंबर या दिसंबर में शूटिंग शुरू करनी है। मुझे लगता है कि प्रक्रिया तेज होगी क्योंकि इस फिल्म का विचार मुझे 2.5 साल पहले आया था। मैं इस फिल्म पर पिछले काफी वक्त तक थोड़ा-थोड़ा काम करता रहा हूं।"
कलेक्शन नहीं यह होती है असली परेशानी
'एनिमल' फेम डायरेक्टर ने कहा कि बाकी दो फिल्मों की तुलना में इसका काम तेज होगा। उनकी अगली फिल्म से लोगों की उम्मीदें ज्यादा रहने के बारे में संदीप ने कहा, "सच कहूं तो मैं उस बारे में सोच ही नहीं रहा हूं। मैंने एनिमल के बारे में भी वो सब नहीं सोचा था। मैं स्क्रिप्ट को लेकर फिक्रमंद रहता हूं कि कैसे मैं इसे नतीजे तक ला पाऊंगा। सबसे पेनफुल प्रोसेस वही है। अगर आप दबाव लेते हैं तो वह करने में कामयाब हो जाएंगे जो आपने पहले भी किया है।" उन्होंने कलेक्शन को लेकर भी बात की।
दाव पर होंगे प्रोड्यूसर्स के 300 करोड़ रुपये
संदीप रेड्डी वांगा ने बताया, "दबाव वो चीज है जो असल नतीजा लेकर आती है। हां, स्पिरिट एनिमल और अर्जुन रेड्डी दोनों से बड़ी हिट होगी। प्रोड्यूसर इसमें 300 करोड़ रुपये से ज्यादा लगाने वाले हैं।" डायरेक्टर ने कहा कि उनकी कोशिश रहती है कि प्रोड्यूसर का पैसा निकल जाए और वो थोड़ा प्रॉफिट बनाएं ताकि अगली फिल्म बना सकें। संदीप ने कहा, "टीजर, ट्रेलर, गाने और पोस्टर्स... अगर सब कुछ ठीक रहा तो यह फिल्म ओपनिंग डे पर ही 150 करोड़ रुपये कमाएगी। यह एक ट्रेड कैलकुलेशन बता रहा हूं। इसे 150 करोड़ बड़े आराम से कमा लेना चाहिए।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।