Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsouth superstar ram charan wife upasana became mother after 11 years of marriage waiting for becoming financially stable

सुपरस्टार की पत्नी, शादी के 11 साल बाद बनी थीं मां, पति के सक्सेसफुल होने का कर रही थीं इंतजार

फिल्म इंडस्ट्री के इस सुपरस्टार के घर शादी के 11 साल बाद नन्हा मेहमान आया था। ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी पत्नी उनके सक्सेसफुल होने का इंतजार कर रही थीं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 04:50 PM
share Share
Follow Us on
सुपरस्टार की पत्नी, शादी के 11 साल बाद बनी थीं मां, पति के सक्सेसफुल होने का कर रही थीं इंतजार

फिल्म इंडस्ट्री के इस जाने-माने एक्टर की नेटवर्थ 1340 करोड़ रुपये है। इस एक्टर का नाम साउथ के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है। इस एक्टर के पिता का नाम चिरंजीवी है और वह फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने नाम हैं। इतना सब होने के बाद भी एक्टर और उनकी पत्नी ने शादी के 11 साल बाद बेबी प्लान किया। क्यों? आइए बताते हैं।

एक्टर की पत्नी ने दिया जवाब

यहां हम साउथ सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना की बात कर रहे हैं। उपासना ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में शादी के 11 साल बाद मां बनने की वजह बताई थी। उन्होंने कहा था, 'मैं बहुत एक्साइटेड हूं। मुझे इस बात पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि हमने पैरेंट्स बनने का फैसला तब किया जब हम चाहते थे, न की तब जब समाज चाहता था। हमने शादी के दस साल बाद बेबी प्लान किया। मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छा समय है क्योंकि हम दोनों आर्थिक रूप से सुरक्षित हैं, हम दोनों फाइनेंशियली स्टेबल हैं और हम अपने बच्चों की देखभाल खुद कर सकते हैं।

कब हुई थी शादी?

याद दिला दें, राम चरण और उपासना की शादी साल 2012 में हुई थी। वहीं उपासना ने साल 2023 में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया। उनकी एक प्यारी-सी बेटी है जिसका नाम क्लिन कारा रखा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें