Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSouth Celebs Nani Sudheer Babu reacts to Arshad Warsi calling Prabhas a joker in Kalki 2898 AD

Kalki 2898 AD: अरशद वारसी के प्रभास को जोकर कहने पर भड़के साउथ सेलेब्स, बोले- बेस्ट पब्लिसिटी…

  • Kalki 2898 AD Controversy: अरशद वारसी ने ‘कल्कि 2898 एडी’ में प्रभास को जोकर कहा। ऐसे में साउथ सेलेब्स भड़क गए हैं। वे अरशद की बात का जवाब दे रहे हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 Aug 2024 06:36 PM
share Share

साउथ के एक्टर्स और डायरेक्टर्स, बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी की आलोचना कर रहे हैं। दरअसल, अरशद वारसी ने एक चैट में कहा था कि ‘कल्कि 2898 एडी’ के बारे में बात करते हुए प्रभास के लुक पर टिप्पणी की थी। अरशद ने कहा था, “मैं बहुत दुखी हूं। प्रभास एक जोकर की तरह लग रहे थे। मैं मैड मैक्स देखना चाहता हूं। मैं वहां मेल गिब्सन को देखना चाहता हूं। तुमने उसको क्या बना दिया यार। ऐसा क्यों करते हो? मुझे नहीं समझ में आता।” 

भड़के नानी

जब नानी को अरशद का बयान सुनाया गया तब नानी भड़क गए। नानी ने अरशद का बयान सुनने के बाद कहा, “जिस व्यक्ति का आप जिक्र कर रहे हैं, उसे अब तक की बेस्ट पब्लिसिटी मिली होगी ये कहने के बाद। आप बेवजह इस मामले को इतना महत्व दे रहे हो।”

डायरेक्टर ने सुनाई खरीखोटी

‘आरएक्स100’ के डायरेक्टर अजय भूपति बोले, “प्रभास वो इंसान है जिसने भारतीय सिनेमा को दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंचाने के लिए अपना सबकुछ दे दिया है। वह हमारे देश का गौरव है। राय व्यक्त कीजिए, लेकिन राय व्यक्त करने का एक तरीका होता है...मुझे तो ऐसा लग रहा है कि आपने प्रभास के बारे में जो कहा है, असल में वो आप हैं।”

सुधीर बाबू ने किया रिएक्ट

सुधीर बाबू ने कहा, “किसी की आलोचना करना ठीक है, लेकिन किसी को बुरा-भला कहना ठीक नहीं है। मुझे नहीं पता था कि अरशद वारसी में प्रोफेशनलिजम की कमी है। खैर, प्रभास का कद बहुत बड़ा है, इन छोटे दिमाग वालों के बयान से उसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।”

सिद्धू ने 'कल्कि 2898 एडी' को बताया भारतीय सिनेमा का गौरव

तेलुगू एक्टर-राइटर सिद्धु जोन्नालगड्डा ने 'कल्कि 2898 एडी' को भारतीय सिनेमा का गौरव बताया। उन्होंने कहा कि वह प्रभास के फैन हैं। उन्होंने अरशद वारसी के लिए पोस्ट शेयर कर लिखा, “हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार है। लेकिन, आप अपनी राय किस तरह व्यक्त करते हैं, वह बहुत मायने रखता है। खासकर तब, जब आप उसी खुद एक एक्टर हैं और जानते हैं कि इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाना और काम करते रहना कितना कठिन है। हम सभी आलोचना के लिए तैयार रहते हैं, लेकिन किसी के लिए भी 'जोकर' जैसे शब्द का इस्तेमाल करना सही नहीं है।”

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें