सलमान खान ने सोनू सूद से हड़प लिया था मुन्नी बदनाम गाना, बोले- अभिनव बुरी खबर लाए थे कि…
- सोनू सूद ने फिल्म फतेह के एक प्रमोशनल इंटरव्यू में सलमान खान स्टारर मूवी दबंग पर भी बात की। उन्होंने बताया कि यह फिल्म अभिनव कश्यप ने उनके साथ बनाने का प्लान किया था लेकिन सलमान को पसंद आ गई और वह विलन बन गए।
सोनू सूद ने दबंग फिल्म में विलन का रोल निभाया है। अब एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि दबंग में उन्हें लीड रोल मिलने वाला था लेकिन सलमान खान को फिल्म पसंद आ गई और उन्होंने चुलबुल पांडे का रोल ले लिया। इतना ही नहीं सोनू ने मुन्नी बदनाम हुई गाना मांगा था और इस पर काम भी शुरू कर दिया था लेकिन सलमान ने उसे भी ले लिया।
रोल के लिए एक्साइटेड थे सोनू
शुभंकर मिश्रा से बातचीत में सोनू सूद ने बताया कि पहले उन्हें चुलबुल पांडे का रोल मिला था। सोनू बोले, 'अभिनव कश्यप पहले मणिरत्नम के असिस्टेंट थे। वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि वह चुलबुल के नाम से पुलिस पर एक कहानी लिख रहे हैं और साथ में करने की इच्छा जताई। मैं बहुत एक्साइटेड हो गया और उनसे कहा कि हम साथ में करेंगे।'
सलमान को पसंद आया चुलबुल नाम
सोनू ने आगे बताया, 'जब फिल्म बनी, अरबाज बोले कि सलमान यह फिल्म करना चाहते हैं। उन्होंने फिल्मिस्तान में सलमान के सामने फिल्म नरेट की और सलमान को चुलबुल पांडे शब्द बहुत पसंद आया। फिर एक दिन अभिनव के पास 'हां' का मैसेज आ गया। तब उन्होंने पता चला कि ये सलमान का नंबर था और उन्होंने रोल के लिए हां कहा है।
छेदी के रोल के लिए कहा था, ना
सोनू को फिल्म का विलन बना दिया गया। वह बोले, 'अभिनव ने मुझसे पूछा कि क्या मैं छेदी का रोल करना चाहता हूं, यह अच्छा रोल है। मैंने मना कर दिया। कई लोगों ने मुझे मनाने की कोशिश की जिसमें सलमान भाई भी शामिल थे। लेकिन मैंने मना कर दिया क्योंकि मुझे कैरेक्टर समझ में ही नहीं आ रहा था। वे लोग खोजते रहे लेकिन उनका मन नहीं माना कि मेरे सिवा कोई ये रोल अच्छा कर सकता है।' सोनू ने कुछ शर्तें रखीं और कहा कि उन्हें एक आइटम सॉन्ग भी चाहिए। सोनू बोले, 'फराह गाना तैयार करवा रही थीं तो मैं उनसे स्टेप्स की बातें कर रहा था कि कैसे ये हिट हो सकता है। अभिनव एक अच्छी और एक बुरी खबर लेकर आए। अच्छी एक सीन से जुड़ी थी और बुरी कि सलमान ने गाना ले लिया।'
सोनू ने किया था विरोध
सोने ने बताया 'मैंने कहा, ये मेरा गाना है, वह ऐसे बीच में कैसे आ सकते हैं। अभिनव बोले कि वह इसे रेड सीन के बीच में करेंगे। मैंने उन लोगों से कहा कि यह गलत है, मेरे पास एक ही गाना था। लेकिन फाइनली जो हुआ, अच्छे के लिए हुआ। लोगों को आज भी गाना याद है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।