Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSonu Sood Clarifies On Arrest Warrant For Fraud Case It Is Sad That Celebs Become Soft Targets

धोखाधड़ी केस में अरेस्ट वारंट जारी होने पर सोनू सूद बोले- सेलेब्स को आसानी से...

सोनू सूद ने अपने खिलाफ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अरेस्ट वारंट की खबर पर रिएक्शन दिया है और उनका कहना है कि यह सब गलत है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 02:36 PM
share Share
Follow Us on
धोखाधड़ी केस में अरेस्ट वारंट जारी होने पर सोनू सूद बोले- सेलेब्स को आसानी से...

सोनू सूद को लेकर खबर आ रही थी कि उनके खिलाफ लुधियाना की एक अदालत ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। सोनू ने अब इस मामले पर अपना जवाब दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि आखिर मामला क्या है। इसके अलावा उन्होंने आगे स्ट्रिक्ट एक्शन लेने की भी बात की है।

क्या बोले सोनू

सोनू ने एक्स पर लिखा, हमें क्लीयर करना है कि जो न्यूज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हमें माननीय न्यायालय द्वारा एक तीसरे पक्ष से संबंधित मामले में गवाह के रूप में बुलाया गया था, जिससे हमारा कोई असोसिएशन नहीं है। हमारे वकील ने जवाब दे दिया था और 10 फरवरी को हम एक स्टेटमेंट जारी करेंगे जिसमें क्लीयर हो जाएगा कि हमारा इस मामले में कोई इन्वॉलवमेंट नहीं है।

एक्शन लेंगे सोनू

सोनू ने आगे लिखा, हम ना ही ब्रांड एम्बासडर हैं और ना ही किसी और चीज के जरिए जुड़े हैं। यह फालकू की मीडिया अटेंशन है। यह काफी दुख की बात है कि सेलेब्स को सॉफ्ट टारगेट बना दिया जाता है। हम इस मामले में स्ट्रिक्ट एक्शन लेंगे।

लुधियाना कोर्ट ने अपने आदेश में ओशिवारा पुलिस स्टेशन, अंधेरी वेस्ट, मुंबई के ऑफिसर को सोनू सूद को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।

सोनू की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो कुछ दिनों पहले ही उनकी फिल्म फतेह रिलीज हुई है जिसे मिक्स रिस्पॉन्स मिला है। अभी सोनू ने अपने अपकमिंग्स प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें