Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSonu Sood Claim He Got Offers To Become CM And Deputy CM Know Why He Rejected

सोनू सूद का दावा- सीएम और डिप्टी सीएम बनने का मिला था ऑफर, इस वजह से किया मना

सोनू सूद का कहना है कि उन्हें कुछ बड़े लोगों ने मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम बनने का ऑफर दिया था। लेकिन उन्होंने इस ऑफर को नहीं लिया। सोनू ने इसके पीछे की वजह भी बताई है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 07:04 AM
share Share
Follow Us on

सोनू सूद ने कोविड के दौरान कई जरूरतमंद लोगों की मदद की थी। आज भी उनके घर मदद के लिए लोगों की लंबी भीड़ लगी रहती है। सोनू को मसीहा का टैग तक मिला हुआ है। अब सोनू ने हाल ही में बताया कि उन्हें पॉलिटिक्स ज्वाइन करने के कई ऑफर्स आए थे। इतना ही नहीं सोनू का दावा है कि उन्हें मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम का भी ऑफर आया था। सोनू ने बताया कि उन्हें वो लाइफ का सबसे एक्साइटिंग फेस लगा जब इतने पावरफुल लोगों ने उन्हें अप्रोच किया।

सीएम, डिप्टी सीएम का ऑफर

सोनू ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से कहा कि मुझे मुख्यमंत्री बनने का ऑफर मिला था। जब मैंने मना कर दिया तो उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम बन जाओ। वो लोग काफी बड़े लोग थे और उन्होंने मुझे राज्यसभा की सीट भी ऑफर की।

सोनू ने आगे कहा, 'उन्होंने मुझसे कहा कि राज्य सभा की मेंबरशिप ले लो, हमें जॉइन कर लो, आपको पॉलिटिक्स में हमेशा लड़ने की जरूरत नहीं है किसी चीज के लिए। वो काफी एक्साइटिंग फेज था क्योंकि इतने पावरफुल लोग आपसे मिलने आए और आपको देश में बदलाव लाने को बोल रहे थे।'

क्यों किया सोनू ने मना

सोनू ने कहा कि जब आप पॉपुलैरिटी हासिल करते हैं तो आप बड़े होते हैं लाइफ में, लेकिन लंबे ऑल्टीट्यूड्स में ऑक्सीजन लेवल कम होता है। किसी ने मुझे कहा कि इतने बड़े लोग तुम्हें सीएम, डिप्टी सीएम बनने का ऑफर दे रहे हैं और तुम मना कर रहे हो। इंडस्ट्री से कितने लोग इसका सपना रखते हैं और तुम इसे ठुकरा रहे हो।

आखिर में सोनू ने कहा कि मैं एक एक्टर हूं और एक्टिंग की दुनिया से प्यार करता हूं। शायद जब आगे मुझे लगा कि यहां मैंने बहुत काम कर लिया है तब मैं किसी और काम के बारे में सोचूंगा। लेकिन फिलहाल मैं एक्टिंग में खुश हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें