सोनू सूद के फैंस ने तोड़ा राम चरण का रिकॉर्ड! 500 छात्रों ने बनाया 390 फीट लंबा कटआउट
- सोनू सूद की अपकमिंग फिल्म फतेह 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फतेह सोनू सूद की निर्देशन में बनीं ये पहली एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। इस वक्त 'फतेह' की पूरी टीम जोरों-शोरों से प्रमोशन में जुटी है। इसी बीच अब सोनू सूद के स्टूडेंट्स फैंस ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है।
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'फतेह' को लेकर खबरों में बने हुए हैं। सोनू की ये फिल्म दो दिनों बाद यानी 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस इस फिल्म को लेकर सोनू के फैंस काफी एक्साइटेड हैं। ये फिल्म एक्शन और रोमांस से भरी हुई है। इस वक्त 'फतेह' की पूरी टीम जोरों-शोरों से प्रमोशन में जुटी है। इसी बीच अब सोनू सूद के स्टूडेंट्स फैंस ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है, जिसे देखकर खुद एक्टर भी हैरान रह जाएंगे।
सोनू के फैंस ने राम चरण को इस मामले में छोड़ा पीछे
दरअसल, सोनू सूद के स्टूडेंट्स फैंस ने सोलापुर में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। बता दें कि 500 स्टूडेंट सोनू की अपकमिंग मूवी 'फतेह' के 390 फीट का कटआउट लेकर मैदान में वॉक किया। इस पोस्ट के जरिए स्टूडेंट्स ने सोनू के प्रति अपने प्यार और सम्मान को जाहिर किया। बता दें कि इससे पहले दिसंबर, 2024 में साउथ एक्टर राम चरण का भी एक कटआउट फैंस ने बनाया था जो 256 फीट का था। ऐसे में सोनू सूद ने उन्हें भी पीछे छोड़ दिया है।
सोनू ने जाहिर की खुशी
सोनू सूद ने अपने स्टूडेंट्स के इस वीडियो को अपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, '390 फीट, 500 स्टूडेंट्स, 1 इमोशन, फतेह।' इसके साथ सोनू ने भारत के झंडे के साथ दिल का इमोजी भी शेयर किया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस पर फैंस लगातार कमेंट कर अपनी खुशी जाहिर करते दिख रहे हैं।
फतेह में आएंगे नजर
सोनू सूद की अपकमिंग फिल्म फतेह 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फतेह सोनू सूद की निर्देशन में बनीं ये पहली एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। इसमें जैकलीन फर्नांडीज, विजय राज, नसीरुद्दीन शाह और दिव्येंदु भट्टाचार्य अहम रोल में हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।