Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsonu nigam demands Kishore Kumar mohammad rafi Shreya Ghoshal should get padma awards

सोनू निगम ने इन सिंगर्स को पद्म अवॉर्ड न मिलने पर उठाया सवाल, बोले- कुछ नहीं मिला

  • सोनू निगम ने कई बड़े सिंगर्स को पद्म अवॉर्ड्स न दिए जाने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम वीडियो में कई लोगों के नाम लिए हैं इनमें दो दिवंगत सिंगर्स भी शामिल हैं। सोनू ने लोगों से भी पूछा है वह भी सजेशन दे सकते हैं।..

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 27 Jan 2025 11:30 AM
share Share
Follow Us on
सोनू निगम ने इन सिंगर्स को पद्म अवॉर्ड न मिलने पर उठाया सवाल, बोले- कुछ नहीं मिला

सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके पद्म अवॉर्ड्स पर सवाल उठाए हैं। सोनू ने कुछ सिंगर्स के नाम लेकर याद दिलाया है कि इन लोगों ने सिंगिंग में अपना एक मुकाम हासिल किया और लोगों को इंस्पायर किया। इन्हें अवॉर्ड्स मिलने चाहिए। उन्होंने लोगों से भी सवाल किया है कि उनकी नजर में ऐसे कौन से सिंगर्स हैं जिन्हें अवॉर्ड मिलना चाहिए।

मरणोपरांत भी नहीं मिले अवॉर्ड

सोनू निगम इस क्लिप में बोलते दिख रहे हैं, 'दो ऐसे सिंगर्स हैं जिन्होंने पूरे दुनिया के सिंगर्स को इंस्पायर किया है। एक तो हमने पद्मश्री पे ही सिमटा दिया है, वो हैं मोहम्मद रफी साहब। और एक है जिनको पद्मश्री भी नसीब नहीं हुआ, किशोर कुमारजी। मरणोपरांत मिल रहे हैं ना?'

सोनू ने लिए साथी सिंगर्स के नाम

सोनू ने अपने वीडियो के साथ कैप्शन दिया है, इंडिया और इसके पेंडिंग पद्म विजेता। सोनू बोलते हैं, 'और जो है भी उनमें अल्का याज्ञनिकजी, इतना लंबा और कमाल का करियर है,उन्हें कुछ नहीं मिला अभी तक। श्रेया घोषाल बहुत समय से अपनी कला का लोहा मनवा रही हैं, उनको भी मिलना चाहिए। सुनिधि चौहान,उन्होंने भी एक पूरे जनरेशन को इंस्पायर किया है अपनी अलग की सी आवाज से। उन्हें भी कुछ नहीं मिला अभी तक।'

लोगों से पूछे और नाम

सोनू वीडियो के आखिर में अपने दर्शकों से अपील करते हैं कि फैन्स उन लोगों के नाम लें जिन्हें अभी पद्म अवॉर्ड्स मिलना है, चाहे वो म्यूजिक, एक्टिंग, साइंस या एग्रीकल्चर की फील्ड में हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें