'...लगता है कोई हिंदू गा रहा हो', मोहम्मद रफी की तारीफ में क्या बोले सोनू निगम?
- बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर मोहम्मद रफी के बारे में बात की। उन्होंने मोहम्मद रफी की तारीफ में कहा कि उस वक्त के ज्यादातर एक्टर्स की आवाज पर उनकी आवाज फिट बैठती थी।
बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में इंटरनेशन फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया, गोवा में हिस्सा लिया था। इस इवेंट में सोनू निगम ने बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर मोहम्मद रफ़ी के बारे में बात की। इस दौरान सोनू निगम ने मोहम्मद रफ़ी की बहुमुखी प्रतिभा के बारे में बात की। सोनू निगम ने बाताया कैसे उस वक्त के ज्यादातर एक्टर्स के लिए मोहम्मद रफ़ी ने गाना गाया है। सोनू निगम ने इस चीज के लिए मोहम्मद रफ़ी की तारीफ की।
मोहम्मद रफी के बारे में क्या बोले सोनू निगम?
सोनू निगम ने कहा कि मोहम्मद रफी की आवाजा दिलीप कुमार, जॉनी वॉकर, महमूद यहां तक की ऋषि कपूर के ऊपर भी फिट बैठती थी। सोनू निगम ने आगे कहा, "जब वो भजन गाते थे, लगता है कोई हिंदू गा रहा हो। थे वो मुसलमान, नमाजी आदमी। इनका धर्म परिवर्तन कैसे हो जाता था गायकी के वक्त?"
मोहम्मद रफी को बताया ज्वालामुखी
उन्होंने आगे कहा कि ये बड़ी बात है, हर कोई ऐसा नहीं कर सकता है। मैं बहुत सारे गायकों को जानता हूं जो सूफी गानें बहुत अच्छे से गाते हैं, लेकिन भजन नहीं गा पाते हैं। मोहम्मद रफी के बारे में आगे बात करते हुए कहा, "वो रमजान पर गाते थे, रक्षा बंधन के मौके पर गाते थे, दुख वाले गाने गाते थे और यहां तक की सबसे फेमस बर्थ डे सॉन्ग गाया। ऐसा कुछ भी नहीं है जो उन्होंने ना किया हो। ये कौन आदमी है? वो एक ज्वालामुखी थे जो माइक के सामने ही फटते थे।"
मोहम्मद रफी की बात करें तो उन्होंने कई फेमस गानों को अपनी आवाज दी है। 'मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया', ‘कौन है जो सपनों में आया’, ‘पर्दा है पर्दा’, ‘गुलाबी आंखें’, ‘क्या से क्या होगा’ जैसे कई गाने मोहम्मद रफी ने गाए हैं। मोहम्मद रफी का जन्म साल 1924 में हुआ था। बता दें, 55 साल की उम्र में मोहम्मद रफी का निधन हो गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।