गोविंदा की इस फिल्म का अनोखा है रिकॉर्ड, कहानी लिखे जाने से पहले ही शूट हो गए थे गाने
- गोविंदा और डेविड धवन की जोड़ी का उस दौर में ऐसा जलवा था कि हर कोई उनके साथ काम करना चाहता था, लेकिन क्या आप उनकी इस फिल्म के बारे में जानते हैं जिसकी कहानी बाद में लिखी गई लेकिन गाने पहले ही फिल्मा लिए गए थे।
फिल्म इंडस्ट्री में चीजें काफी हद तक इस बात पर भी निर्भर करती हैं कि आपका टाइम कैसा चल रहा है। क्योंकि जिस एक्टर या डायरेक्टर की फिल्में बैक-टू-बैक हिट जा रही हैं, जाहिर तौर पर उसकी वैल्यू काफी बढ़ जाती है। राजामौली, सुकुमार, भंसाली और प्रशांत नील जैसे निर्देशकों ने सिनेमा जगत में अपनी वो धाक बनाई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 90 के दशक में कुछ ऐसा ही जलवा डेविड धवन का भी हुआ करता था। डेविड धवन जिस फिल्म को हाथ लगाते वो ब्लॉकबस्टर हो जाती थी, इसलिए हर कोई उनके साथ काम करने को बेताब था।
हर कोई चाहता था डेविड को डायरेक्टर
डेविड धवन के साथ फिल्म बनाने की ऐसी होड़ थी कि लोग उनके फिल्म के लिए हां कहने से पहले ही तैयारी शुरू कर दिया करते थे। ऐसी ही फिल्म थी साल 2000 में रिलीज हुई 'कुंवारा', फिल्म में गोविंदा और उर्मिला मातोंडकर ने लीड रोल प्ले किया था और डेविड धवन इसके डायरेक्टर थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि तब 19 करोड़ 34 लाख रुपये की लागत में बनी इस फिल्म की कहानी बाद में लिखी गई और इसके चार गाने पहले ही फिल्मा लिए गए थे। तो चलिए अब जानते हैं कि ऐसा क्यों हुआ था।
विदेश जाकर शूट कर लिए गए ये सॉन्ग
फिल्म की कहानी लिखने वाले राइटर यूनुस सेजेवाल ने एक इंटरव्यू के दौरान यह किस्सा सुनाया था। यूनुस ने कहा, "डेविड जी का टाइम वैसा चल रहा था कि हर किसी को डेविड जी चाहिए थे। हर कोई चाहता था कि हमारी फिल्म डेविड जी कर दें। पहले भरोसा ही निर्देशक पर इतना हुआ करता था। फिर गोविंदा सर और डेविड जी का कॉम्बिनेशन भी वैसा था। अब उसके लिए कोई कहानी नहीं थी, तो उन्होंने विदेश जाकर 3 या 4 गाने शूट कर लिए, और फिर इधर वापस आकर कहानी ढूंढने लगे।"
साउथ की फिल्म से इंस्पायर्ड थी कहानी
राइटर ने बताया, "फिर एक चिरंजीवी सर की साउथ की फिल्म थी, उसका ऑफिशियल रीमेक हमने लिखा। लेकिन यह इकलौता केस नहीं है। चल मेरे भाई की भी हम जब शूटिंग कर रहे थे तो सिर्फ एक बेसिक लाइन सुना करते थे सर। भरोसे पर काम हो जाया करता था। फिर उस तरीके से बनती चली जाती थी फिल्म।" बता दें कि गोविंदा और डेविड धवन की जोड़ी ने उस दौर में दर्जनों हिट फिल्में दी थीं जिन्हें आज भी लोग खाली वक्त में टीवी पर एन्जॉय करना पसंद करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।