Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsonali bendre shocked to know about her fan commit suicide

सोनाली बेंद्रे से नहीं मिल पाने की वजह से फैन ने दी थी जान, जानकर हैरान हुईं एक्ट्रेस ने कहा 'मुझे ऐसी दीवानगी…

  • सोनाली बेंद्रे से मिलना चाहता था फैन, नहीं मिल पाने की वजह से नदी में कूद कर दे थी जान. सालों बाद फैन के इस सुसाइड के बारे में सुनकर हैरान थीं एक्ट्रेस. कही ये बात।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 June 2024 06:03 AM
share Share
Follow Us on

सोनाली बेंद्रे एक ऐसी एक्ट्रेस जो फिल्मों में आने से पहले ही अपनी खूबसूरती के लिए खबरों में बनी रहीं। 90 के दशक में सोनाली कई विज्ञापनों से मशहूर हो चुकी थीं। बाद में जब फिल्मों में कदम रखा तो अपनी सुंदर स्माइल और लुक्स को लेकर छा गईं। उस दौरान एक्ट्रेस की जबरदस्त फैन फॉलोइंग थीं। कभी खून से लिखी चिट्ठियां उनके घर आती थीं तो कभी खुद फैन। हाल में एक इंटरव्यू में उनके एक ऐसे फैन के बारे में भी बात हुई जिसने एक्ट्रेस से न मिल पाने की वजह से नदी में कूद कर जान दे दी थी।

फैन ने कर लिया था सुसाइड

हाल में मिड-डे के साथ इंटरव्यू में सोनाली से उनके एक फैन के सुसाइड के बारे में पूछा गया जिसे सुनकर खुद एक्ट्रेस हैरान थीं। सोनाली से पूछा गया कि जब वो 1990 के दौरान भोपाल गईं थीं तो उनका एक फैन उनसे मिल नहीं पाया था। इसलिए उसने नदी में कूद कर जान दे दी थी। ये सुन कर सोनाली हैरानी से पूछती हैं, ‘क्या ये सच है? कोई ऐसा कैसे…’

 

एक्ट्रेस को आती थीं खून से लिखी चिट्ठियां

आगे सोनाली से उनके फैंस की ऐसी हरकतों के बारे में पूछा गया। एक्ट्रेस ने कहा 'फैंस की चिट्ठियां आती थीं। हमने पता करने की कोशिश की कि ये असली खून से लिखी गईं हैं। ऐसा होता था तो दिल टूट जाता था। बेहतर है आप तारीफ करिए। और वहीं तक सीमित रखिए।कुछ लोग इंसानों को इतना उंचा दर्जा कैसे दे सकते हैं, जहां से वो नीचे आ ही जाएंगे। मुझे ऐसी दीवानगी समझ नहीं आती।’

sonali bendre

फैंस के प्यार पर सोनाली का रिएक्शन

सोनाली ने आगे कहा कि उन्हें समझ नहीं आता है कि मुझे लगता है कि आप किसी इंसान को ऐसा दर्जा कैसे दे सकते हो? क्योंकि वो एक इंसान हैं और इस जगह पर हमेशा नहीं रहेगा। इसलिए मैं कभी भी किसी को ऐसा नहीं देती जो हद से बाहर हो।

करियर

बता दें, सोनाली बेंद्रे ने कई विज्ञापनों से पहचान बनाने के बाद 1994 आग से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में गोविंदा और शिल्पा शेट्टी लीड रोल में थे। फिल्मी सफ़र शुरू होने के बाद एक्ट्रेस को अजय देवगन के साथ फिल्म दिलजले, आमिर खान के साथ सरफ़रोश, सलमान खान के साथ हम साथ साथ हैं, शाहरुख़ खान के साथ डुप्लीकेट जैसी फिल्मों में देखा गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें