हम साथ-साथ हैं में सोनाली के सामने सूरज बड़जात्या ने रखी थी कौन सी शर्त? एक्ट्रेस ने बताया
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे में डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की तारीफ करते हुए कहा कि वो हर किरदार को हैंड जेस्चर तक करके दिखाते हैं। साथ ही, उन्होंने बताया कि फिल्म 'हम साथ साथ हैं' में प्रीति के किरदार के लिए सूरज बड़जात्या ने एक्ट्रेस के सामने एक शर्त रखी थी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं। सोनाली ने सरफरोश, हम साथ-साथ हैं, हमारा दिल आपके पास है, मेजर साहब जैसी कई फिल्मों में काम किया। ‘हम साथ-साथ हैं’ में सोनाली बेंद्रे ने प्रीति का करिदार निभाया था। हाल ही सोनाली ने एक इंटरव्यू में फिल्म डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के काम को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि सूरज बड़जात्या ने ‘हम साथ-साथ हैं’ के लिए सोनाली के सामने कौन सी शर्त रखी थी।
सोनाली बेंद्रे इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'द ब्रोकन न्यूज' के सेकेंड सीजन का प्रमोशन कर रही हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने 'लल्लनटॉप सिनेमा' को दिए एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म हम साथ-साथ हैं को लेकर बातचीती की। इंटरव्यू के दौरान सोनाली के साथ उनके को स्टार्स जयदीप अहलावत और श्रिया पिलगांवकर मौजूद रहीं। इंटरव्यू में तीनों स्टार्स से सवाल हुआ कि डायरेक्टर किसी भी किरदार की कितनी गहराई में जाते हैं और क्या एक्टर्स उस गहराई तक पहुंच पाते हैं?
इस सवाल के जवाब में सोनाली बेंद्रे ने कहा कि हर डायरेक्टर का अलग तरीका होता है कि उनका सेट कैसे रन करता है या वो क्या चाहते हैं आप से। कुछ डायरेक्टर ऐसे देखें हैं जो आप जो करते हैं उन्हें वही अच्छा लग जाता है। आप जो कर रहे हैं करिए उन्हें बस दिन कवर करना होता है। वहीं, कुछ डायरेक्टर्स ऐसे होते हैं जिन्हें अपना एडिट पैटर्न बहुत साफ तरीके से मालूम होता है। उन्होंने कहा कि आज डिजिटल कैमरा आने के बाद कई डायरेक्टर्स ऐसे होते हैं जो हर सीन हर एंगल से शूट करते हैं। उसके बाद वो एडिटिंग टेबल पर डिसाइड करते हैं कि कौन सा शॉट रखना है। उन्होंने कहा कि ये तरीका हमारे लिए बहुत थकाने वाला होता है।
सोनाली बेंद्रे ने की सूरज बड़जडात्या की तारीफ
इसी सवाल के जवाब में सोनाली ने हम साथ-साथ हैं के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की तारीफ करते हुए कहा कि वो हर एक एक्टर के किरदार का हैंड जेस्चर तक करके दिखा देते हैं। सोनाली बेंद्रे ने कहा कि वो आपको सबकुछ करके दिखाते हैं। उसके बाद आप उसको अपना कैसे बनाओ ये आप पर निर्भर करता है। सोनाली ने कहा कि सबसे अच्छा होता है उन डायरेक्टर्स के साथ काम करना जिन्हें पता है कि उन्हें अपने एक्टर्स से क्या चाहिए।
प्रीति के किरदार को लेकर हुई थी बातचीत
सोनाली ने आगे बताया कि 'हम साथ-साथ हैं' में इतने किरदार थे और वो बच्चों से लेकर बूढ़े लोगों तक सबका किरदार करके दिखाते थे। उन्होंने कहा कि सूरज बड़जात्या एक्टर्स के सुझावों को भी मानते थे। इसी को याद करते हुए सोनाली बेंद्रे ने कहा कि फिल्म में जो मेरा कैरेक्टर थी वो डॉक्टर थी। सूरज बड़जात्या ने पहले प्रीति को वेस्टर्न कपड़ो में दिखाना चाहते थे। जब मैं उनसे मिलने गई थी तब मैनें सफेद सलवार कमीज पहना था और नाक में छोटी से नोजरिंग पहनी थी।
सोनाली ने कहा कि मैनें उनसे कहा कि प्रीति को इंडियन कपड़े पहने चाहिए। इसपर सूरज बड़जात्या ने उनसे पूछा था कि उन्हें ऐसा क्यों लगता है। इसपर सोनाली ने कहा कि मैनें देखीं हैं जो लड़कियां मेडिकल स्कूल जाती हैं वो सलवार कमीज में ही जाती हैं। इस बातचीत के बाद सूरज बड़जात्या ने उनसे कहा था कि अगर आप फिल्म में सलवार कमीज पहनोगी तो एक शर्त है कि आपको पूरी फिल्म में नोजरिंग पहननी होगी। इसके बाद फिल्म में प्रीति के किरदार ने सलवार कमीज के साथ नोजरिंग पहना था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।