Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSonakshi Sinha Wedding With Zaheer Iqbal Cause Problem In Family

सोनाक्षी सिन्हा की शादी से परिवार नहीं खुश, करीबी ने खोला राज- शायद वो मान जाएंगे, लेकिन...

सोनाक्षी सिन्हा की शादी से परिवार में अनबन को लेकर काफी चर्चा है। रोज सिन्हा परिवार को लेकर नई खबर आती है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 June 2024 07:20 PM
share Share
Follow Us on

सोनाक्षी सिन्हा कुछ ही दिन में बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी करने वाली हैं। एक्ट्रेस की शादी के साथ-साथ परिवार में अनबन की खबरें भी बहुत सुर्खियों में है। ऐसा कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस का परिवार इस शादी से खुश नहीं है। हालांकि हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वह बेटी की शादी को लेकर खुश हैं और जरूर शादी में शामिल होंगे। हालांकि यह क्लीयर नहीं हुआ है कि एक्टर के अलावा बाकी परिवार का कोई सदस्य शामिल होगा या नहीं।

सोनाक्षी का परिवार खुश नहीं

वहीं अब टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक सोनाक्षी और जहीर की शादी से परिवार में काफी दिक्कतें हैं। वहीं जहीर के परिवार ने दोनों के रिश्ते को खुशी-खुशी एक्सेप्ट किया है। उन्होंने बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया है। वहीं शत्रुघ्न को अपनी बेटी की शादी से कोई दिक्कत तो नहीं है, लेकिन बाकी परिवार इस रिश्ते से खुश नहीं है। शत्रुघ्न कोशिश कर रहे हैं कि पूरा परिवार शादी में जरूर शामिल हो।

शत्रुघ्न मना रहे सबको

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि परिवार के क्लोज फ्रेंड ने कहा कि शायद वो मान जाएंगे। शत्रुघ्न जी की कोई बात भला कौन टाल सकता है, लेकिन वो खुश नहीं हैं।

23 जून को शादी

बता दें कि सोनाक्षी और जहीर की शादी 23 जून को होगी। इस शादी में परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल होंगे। वहीं ऐसा भी कहा जा रहा है कि शादी सोनाक्षी के घर में ही होगी। हाल ही में सोनाक्षी के भाई लव से जब शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने ई टाइम्स से बात करते हुए कहा, 'मैं फिलहाल मुंबई से बाहर हूं और अगर बात जो इसको लेकर है तो बता दूं कि मेरे पास इसको लेकर कोई कमेंट नहीं है और ना ही मेरा इसमें कोई इंवॉल्वमेंट है।' लव के इस स्टेटमेंट से लगा कि वह इस शादी से खुश नहीं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें