Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSonakshi Sinha Wanted To Shout On Husband Zaheer Iqbal In Honeymoon But See What He Does

हनीमून पर हो जाती सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की लड़ाई, पति पर चिल्लाने वाली थीं एक्ट्रेस कि तभी...

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल इन दिनों अपना हनीमून पीरियड एंजॉय कर रहे हैं। दोनों की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 3 July 2024 08:13 AM
share Share
Follow Us on

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने लंबे रिलेशनशिप और कई उतार-चढ़ाव के बाद 23 जून को शादी की। शादी के बाद अब हनीमून एंजॉय कर रहे हैं। मंगलवार को सोनाक्षी ने पूल में जहीर के साथ एंजॉय करते हुए कई फोटोज और वीडियोज शेयर की थीं। हालांकि इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें जहीर बताते हैं कि सोनाक्षी उनपर चिल्लाने वाली थीं, लेकिन जानें फिर उन्होंने क्या किया।

क्या हुआ था दोनों के बीच

दरअसल, जहीर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सोनाक्षी का वीडियो शेयर किया है जहां वह हंसती दिख रही हैं। जहीर की भी हंसने की आवाज आ रही है। सोनाक्षी बीच में कुछ बोलने भी वाली होती हैं कि उनकी हंसी नहीं रुकती हैं। वह दोबारा हंसने लग जाती हैं। इस वीडियो को शेयर कर जहीर ने लिखा कि वह मुझपर चिल्लाने वाली थीं, लेकिन मैंने उन्हें हंसा दिया। इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर सोनाक्षी ने लिखा कि गट्स हैं।

सोनाक्षी-जहीर की रजिस्टर वेडिंग

बता दें कि सोनाक्षी और जहीर ने रजिस्टर वेडिंग की है। शादी सोनाक्षी के घर में हुई थी। रजिस्टर वेडिंग के दौरान दोनों ने ऑफ व्हाइट आउटफिट पहने थे। सोनाक्षी ने ऑफव्हाइट कलर की साड़ी और जहीर ने ऑफव्हाइट कलर का कुर्ता-पजामा। इसके बाद शाम को दोनों ने परिवार वालों और करीबी दोस्तों के लिए रिसेप्शन रखा था और उस दौरान एक्ट्रेस ने 8रेड कलर की साड़ी पहनी थी। शादी भले ही रजिस्टर थी, लेकिन उससे पहले शत्रुघ्न ने पत्नी पूनम के साथ कन्यादान किया था। कन्यादान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था और सभी को काफी पसंद आया था।

वहीं शत्रुघ्न जो हाल ही में अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं, उनका कहना है कि वह खुश हैं कि उनकी बेटी की शादी हो गई है। अपनी बेटी को हैप्पी मैरिड लाइफ जीता देख उन्हें काफी अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा बेटी खुश है को मैं खुश हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें