Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSonakshi Sinha said she decided to have an intimate wedding after being a part of her brother Kussh wedding celebration

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने भाई की वजह से नहीं की बिग फैट इंडियन वेडिंग, बोलीं- मैंने अपनी मम्मा से कहा था…

  • सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि उन्होंने अपने भाई की वजह से बिग फैट वेडिंग नहीं की। पढ़िए उन्होंने ऐसा क्यों कहा।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 4 Sep 2024 08:07 AM
share Share
Follow Us on

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अपनी मैरिड लाइफ इंजॉय कर रहे हैं। याद दिला दें, दोनों ने इसी साल परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की थी और बॉलीवुड सेलेब्स के लिए एक रिसेप्शन पार्टी रखी थी। ऐसे में इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी से पूछा गया कि क्या उनके ऊपर बिग फैट इंडियन वेडिंग करने का दबाव नहीं था? इस पर सोनाक्षी ने कहा कि उन्होंने अपने भाई कुश सिन्हा की वजह से बिग फैट इंडियन वेडिंग नहीं की। 

क्या बोलीं सोनाक्षी?

सोनाक्षी ने गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, “बिग फैट इंडियन वेडिंग करने का दबाव था, लेकिन हम बहुत क्लियर थे कि हमें किस तरह की शादी चाहिए। अगर आप थोड़ा फ्लैशबैक में जाएं और मेरे भाई (कुश) की शादी याद करें, तो आपको याद आएगा कि उन्होंने बिग फैट इंडियन वेडिंग की थी। उनकी शादी के हर फंक्शन में लगभग 5,000 से 8,000 लोग थे। तभी मैंने अपनी मां से कह दिया था कि मेरी शादी ऐसे नहीं होगी।” बता दें, कुश ने साल 2015 में तरुणा अग्रवाल से शादी की थी।

नाराज हो गए थे दोस्त

सोनाक्षी ने आगे कहा, “हमारी जिंदगी में ये दिन सिर्फ एक बार आता है इसलिए हम इस दिन को बहुत खास बनाना चाहते थे। इसलिए हमने वैसी ही शादी की जैसी हम चाहते थे। कुछ दोस्त थे जो हमारे फैसले से खुश नहीं थे। उन्हें और ज्यादा फंक्शंस चाहिए थे जैसे हुमा, मेरा दोस्त और स्टाइलिस्ट मोहित। मोहित मेरे पीछे पड़ा था कि ‘मैं चाहता हूं कि तुम अपनी शादी में पांच बार आउटफिट्स बदलो’, लेकिन मैंने सिर्फ एक बार बदला। ऐसे में वो नाराज हो गया।"

शादी में नहीं आया था सोनाक्षी का भाई लव

बता दें, सोनाक्षी और जहीर ने सात साल तक साथ रहने के बाद शादी की। उनके भाई कुश रिसेप्शन में शामिल हुए थे, लेकिन उनके भाई लव ने शादी अटेंड नहीं की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें