Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSonakshi Sinha and Zaheer Iqbal Wedding Photos with Untold Stories Shah Rukh Send Voice Note

शादी के दौरान सोनाक्षी-जहीर ने यूं चुराए रोमांटिक पल, तस्वीरों के साथ शेयर किए अनसुने किस्से

  • Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal: सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी शादी के दौरान ली गई कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। एक्ट्रेस ने वो किस्से भी साझा किए हैं जो इस दौरान हुए।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 9 July 2024 08:39 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी के दौरान की तस्वीरें पोस्ट की हैं। सोनाक्षी सिन्हा ने अपने पति जहीर इकबाल के साथ कुल दस तस्वीरें पोस्ट की हैं और इस बार हर तस्वीर को उन्होंने बयां भी किया है कि जब यह फोटो खींची गई तब वहां असल में क्या हो रहा था। इनमें कुछ तस्वीरें ब्लैक एंड व्हाइट हैं तो वहीं कुछ फोटोज कलरफुल। एक्ट्रेस ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है कि उन्होंने अपनी शादी के दौरान ये खूबसूरत पल चुराए थे जिन्हें वो हमेशा याद रखेंगी।

जब शाहरुख मोड में नजर आए दूल्हे जहीर

सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, "शादियां हंगामे भरी हो सकती हैं, लेकिन आपको बीच से वो पल चुराने पड़ते हैं जो हमेशा आपके साथ रहेंगे।" पहली और दूसरी तस्वीर के बारे में बताते हुए लिखा कि हमारी शादी की तस्वीरें खींचे जाने के दौरान हम फिल्मी होकर अपना खुद का म्यूजिक बनाने की कोशिश कर रहे थे। साथ ही सोनाक्षी सिन्हा ने यह भी लिखा कि पहली तस्वीर अब उनका वॉलपेपर है।

एक्ट्रेस ने बयां किए शादी के वो खूबसूरत पल

तीसरी और चौथी तस्वीर के बारे में बताते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा- हीरो अपनी हीरोइन को उसका ड्रीम रोल करने के लिए तैयार होते हुए निहार रहा है। और क्योंकि इस प्रक्रिया के दौरान बहुत ज्यादा शांति थी... तो जाहिर तौर पर उसे कुछ बहुत फालतू सी बात करके हीरोइन को हंसाना जरूरी था। कमेंट सेक्शन में फैंस भी सोनाक्षी सिन्हा की इन तस्वीरों को देखकर फिदा नजर आए।

शाहरुख खान ने भेजा था जहीर को वॉयस नोट

पांचवीं तस्वीर के बारे में बताते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा- अपने फेवरिट शाहरुख खान का वॉयस नोट सुन रहा है। रेफरेंस के लिए पहली तस्वीर देखिए। उन्होंने इस खास दिन के लिए हमें बहुत सारा प्यार और शुभकामनाएं भेजी हैं। मुझे लगता है यह जहीर के लिए इस दिन की हाइलाइट थी। अगली दो तस्वीरों को बयां करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा कि क्या कभी किसी ऐसी दुल्हन के बारे में सुना है जो दूल्हे से पहले तैयार हो गई हो? तो जरा यहां देखिए। पहली बार खुद को सिंदूर में देखकर खुद दुल्हन ही रो पड़ी थी।

खुद को सिंदूर लगाए देखकर हो गई थीं भावुक

सोनाक्षी सिन्हा ने अगली तस्वीर के बारे में लिखा कि क्योंकि दुल्हन तैयार हो गई थी तो वह दूर से ही उस दूल्हे को निहारने पहुंच गई जो अभी तक तैयार नहीं हुआ था। मुझे याद है कि मैं सैम और एकता को बता रही थी कि इन पलों को कैमरा में कैद करने वाले जीनियस कौन थे? क्या मुझे इतने अच्छे से तैयार हुआ देखकर उसे मेरी तारीफ नहीं करनी चाहिए थी। इस बात पर कमरे में मौजूद सभी लोगों ने सहमति जताई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें