Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSonakshi Sinha and Zaheer Iqbal Wedding First Photo Goes Viral Father Shatrughan Sinha

सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की शादी की पहली तस्वीर आई सामने, सबके सामने ही पत्नी का हाथ चूमते दिखे दूल्हे राजा

  • रजिस्टर मैरिज के बाद मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दे रहे हैं। उनके रिसेप्शन में परिवार और खास दोस्तों के अलावा बॉलीवुड के तमाम सितारे अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 June 2024 08:43 PM
share Share
Follow Us on

Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal Wedding First Photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल फाइनली एक दूसरे के हो चुके हैं। सोनाक्षी ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड जहीर संग आज रजिस्टर मैरिज कर ली है। शादी के बाद अब उनकी शादी की पहली तस्वीर भी सामने आ चुकी है। इन तस्वीरों के सामने आते ही फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। ये तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में कपल बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है।

सोनाक्षी-जहीर की शादी की पहली तस्वीर आई सामने

सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल ने आज यानी 23 जून को परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में रजिस्टर मैरिज कर ली है। वहीं, अब उनकी शादी की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं। इस दौरान कपल का लुक देखते बन रहा है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सोनाक्षी और जहीर ने मैचिंग आउटफिट कैरी किया है। दोनों ने लाइट कलर को अपने वेडिंग आउटफिट के तौर पर चुना। सोनाक्षी ने लाइट बादामी थ्रेड वर्क की साड़ी पहनी है। इसके साथ उन्होंने बालों में जूड़ा और गजरा लगया है। गले में एक हैवी नेकलेस के साथ माथे पर एक छोटी सी बिंदी लगाई है। इस दौरान उन्होंने लाइट मेकअप को चुना। वहीं, जहीरने सफेद चिकनकारी का कुर्ता पहना है। शादी में सिंपल लुक के बाद भी दोनों काफी प्यारे लग रहे हैं।

पिता के चेहरे पर साफ दिखी बेटी की शादी की खुशी

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की तस्वीरें काफी पसंद की जा रही हैं। इन तस्वीरों में उनके लुक की जमकर तारीफ हो रही है। इन तस्वीरों में कभी जहीर अपनी नई नवेली दुल्हन पर का माथा चूमते तो कभी उनके हाथ पर किस करते नजर आ रहे हैं। वहीं, एक तस्वीर में सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा भी नजर आ रहे हैं। इस दौरान शत्रुघ्न के चेहरे पर बेटी की शादी की खुशी साफ नजर आ रही है। फोटो पर कमेंट कर फैंस नए जोड़े को ढेर सारी बधाई दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें