Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSomy Ali supports zeenat aman says in india and Pakistan divorce rate is very high live in relation can bring it down

जीनत अमान के लिव-इन वाले बयान के सपोर्ट में बोलीं सोमी अली, भारत और पाकिस्तान दोनों जगह…

  • शादी से पहले लिव-इन में रहने की सलाह देने पर जीनत अमान बीते दिनों काफी ट्रोल हुई थीं। अब सोमी अली उनके सपोर्ट में बोली हैं। उन्हें लगता है कि इससे पॉप्युलेशन और तलाक के केसेज में कमी आएगी।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 May 2024 09:58 AM
share Share
Follow Us on

सोमी अली हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की पॉप्युलर एक्ट्रेस रह चुकी हैं। फिल्में छोड़कर वह डोमेस्टिक वॉयलेंस और ह्यूमन ट्रैफेकिंग के सर्वाइवर्स को सपोर्ट कर रही हैं। सोमी के सोशल मीडिया पोस्ट्स अक्सर सुर्खियों मे रहते हैं। वह अपने मन की बात सामने लाने में जरा भी नहीं झिझकतीं। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने जीनत अमान के लिव-इन में रहने वाले बयान को सपोर्ट किया है।

बढ़ गई है आबादी

सोमी अली ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में बताया कि जीनत अमान उनकी पड़ोसी रह चुकी हैं। वह बोलीं, जब मैं माउंट मैरी के विद्याचल में रहती थी, जीनतजी और मजहर भाई मेरे पड़ोसी थे। जैकी श्रॉफ और आयशा भी पास में रहते थे। जब भी हम शूट के लिए जाते थे तो बात होती थी। हाल ही में लोगों ने उनकी काफी आलोचना की। हमारी पॉप्युलेशन 8 बिलियन हो गई है। मैं लिव-इन रिलेशनशिप के जरा भी खिलाफ नहीं हूं। जीनतजी ने जो भी कहा मैं उससे 100 फीसदी सहमत हूं। क्योंकि जब आप लिव-इन रिलेशनशिप में होते हैं तो बाउंड्री सेट कर सकते हैं।

हम 1950 में नहीं रह रहे

सोमी बोलीं, ना का मतलब है ना। आपको एक-दूसरे के बारे में पता चल जाता है। सबकी अपनी मानसिक प्रवृत्ति होती है। लिव-इन में आप एक-दूसरे की पसंद-नापसंद के बारे में भी जानते हैं। इससे डिवोर्स रेट कम होता है। इस वक्त भारत, पाकिस्तान और पूरी दुनिया में तलाक की दर बढ़ गई है। जीनतजी बहुत होशियार हैं और उन्होंने स्कॉलशिप के जरिये सैन फ्रैंसिस्को से जर्नलिज्म की पढ़ाई की है। जो लोग उनके खिलाफ बोल रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहती हूं कि हम 1950 में नहीं रह रहे। 2024 में दुनिया बहुत बदल गई है। एक मर्द और औरत लिव-इन रिलेशनशिप में रह सकते हैं।

पर्दे के पीछे सब चलता है

सोमी ने कहा कि कई बार लोग एक-दूसरे को बिना जाने शादी कर लेते हैं फिर तलाक होता है। यह बात भारत और पाकिस्तान की अरेंज्ड शादियों में बहुत कॉमन है। भारत-पाकिस्तान दोनों में दहेज गैरकानूनी है लेकिन लोग मांगने में शर्म नहीं करते। भारत हो, पाकिस्तान हो या अमेरिका पर्दे के पीछे सब चलता रहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें