Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSobhita Dhulipala Want To Experience Motherhood Says Always Wanted Whole Motherhood Experience.

नागा चैतन्य से सगाई के बाद अब शोभिता धुलिपाला बनना चाहती हैं मां, कहा- हमेशा से है यह ख्वाहिश

शोभिता धुलिपाला ने अपनी सगाई पर बात की और बताया कि वो एक्सपीरियंस काफी स्पेशल और रिलैक्स था। इसके अलावा शोभिता ने यह भी बताया कि वह अब शादी करके मां बनना चाहती हैं और इस बारे में वह काफी समय से सोच रही हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Sep 2024 09:13 PM
share Share
Follow Us on

शोभिता धुलिपाला ने कुछ दिनों पहले ही नागा चैतन्य से सगाई की है। दोनों की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। सगाई से पहले दोनों के रिलेशन की खबरें बहुत आती थी, लेकिन दोनों एक्टर्स ने कभी इस बारे में कमेंट नहीं किया। अब शोभिता ने सगाई, शादी और मदरहुड पर बात की है। उनका कहना है कि वह खुद को मां बनते हुए देखना चाहती हैं।

सगाई का बताया एक्सपीरियंस

शोभिता ने पहले सगाई को सिम्पल कहे जाने पर कहा, 'मेरी ज्यादा कोई सपने, प्लानिंग या एक्सपेक्टेशन नहीं थी। मुझे लगता है मैं वहां थी, काफी रिलैक्स, स्वीत, इंटीमेट। वो सब वैसा था जैसा मैं चाहती थी। जब खूबसूरत चीजें होती हैं, तो मुझे नहीं लगता कि उसमें ज्यादा दिखावा करना चाहिए। उस मोमेंट ने मुझे भर दिया था। मुझे नहीं लगता वो सिंपल थी कि नहीं, लेकिन परफेक्ट जरूर थी।'

मां बनना चाहती हैं शोभिता

शोभिता ने आगे शादी और बच्चों को लेकर कहा, 'मैं हमेशा से मदरहुड एक्सपीरियंस को जीना चाहती हूं। मैं पहले से इसको लेकर क्लीयर हूं और शादी को लेकर भी। मैं हमेशा से खुद को ऐसा देखना चाहती हूं। मैं यह भी चाहती थी कि ऐसे मोमेंट्स में तेलुगु का अंदाज हो। मैं अपने रूट्स से बहुत अटैच्ड हूं, ट्रेडिशन्स और अपने पैरेंट्स।'

बता दें कि शोभिता और नागा ने हैदराबाद में 9 अगस्त को सगाई की थी। अब दोनों की शादी होगी, लेकिन अभी इसकी डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है। वहीं सगाई में सिर्फ दोनों के परिवार वाले ही शामिल थे।

वहीं शादी के आउटफिट को लेकर शोभिता ने कहा कि वह तेलुगु ब्राइड्स की तरह लगन साड़ी पहनेंगी। एक सिल्क साड़ी जो किसी भी कलर में होती है और दूसरी व्हाइट में जिसमें रेड बॉर्डर होता है। वैसे सगाई में शोभिता ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की साड़ी पहनी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें