Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSobhita Dhulipala Miss India 2013 Video Viral Engagement With Naga Chaitanya People Not Recognizable Her Transformation

नागा चैतन्य संग सगाई के बाद वायरल हुआ शोभिता धुलिपाला का 11 साल पुराना वीडियो, लोग बोले- 'पहले ये ज्यादा सुंदर थी'

  • नागा चैतन्य संग सगाई के बाद शोभिता का 11 साल पुराना एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शोभिता को पहचान पाना आपके लिए मुश्किल होगा।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 Aug 2024 09:28 PM
share Share
Follow Us on

Sobhita Dhulipala Old Video: साउथ एक्टर नागा चैतन्य ने गुरुवार यानी 8 अगस्त को शोभिता धुलिपाला से सगाई कर ली है। दोनों इस वक्त अपनी सगाई की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। सगाई की तस्वीरों को नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन ने शेयर कर अपनी बहू का स्वागत किया। इन तस्वीरों को सामने आते ही फैंस को काफी तगड़ा झटका लगा। पहले भी नागा और शोभिता के रिश्ते को लेकर कई बार खबरें सामने आ चुकी थी, लेकिन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी नहीं तोड़ी थी। ऐसे में नागा संग सगाई के बाद शोभिता का 11 साल पुराना एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शोभिता को पहचान पाना आपके लिए मुश्किल होगा।

वायरल हुआ शोभिता का 11 साल पुराना वीडियो

शोभिता धुलिपाला का वायरल हो रहा वीडियो आज का नहीं, बल्कि साल 2013 का है। साल 2013 में शोभिता धूलिपाला ने मिस इंडिया अर्थ का खिताब अपने नाम किया था और ये वीडियो उसी दौरान का है। इस वीडियो क्लिप के सामने आने के बाद शोभिता अपने लुक को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। इन 11 सालों में शोभिता के लुक में काफी चेंज हुआ है। लोगों को 11 साल पहले वाली शोभिता ज्यादा अच्छी लग रही है। आप अगर अचानक से इस वीडियो को देखें बिना जानें कि ये कौन हैं तो आपके लिए शोभिता को पहचान पाना बेहद मुश्किल होगा।

मिस इंडिया अर्थ के दौरान शोभिता से पूछा गया था ये सवाल

शोभिता धुलिपाला के इस मिस इंडिया कॉम्पिटिशन के वीडियो में जजों में से एक असिन और जॉन अब्राहम भी नजर आ रहे हैं। वहीं, असिन शोभिता से सवाल पूछती हैं - 'आपको क्या लगता है कि स्टेट या कॉलेज को क्या लड़कियों के लिए यूनिफॉर्म तय करनी चाहिए?' इस पर शेभिता के जवाब से सभी जज काफी इंप्रेस होते हैं। शोभिता के इस वीडियो पर फैंस के जमकर कमेंट्स आ रहे हैं। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, 'हाय रब्बा, मैं तो पहचान ही नहीं पाया। आवाज सुनने के बाद समझा।' एक ने लिखा, 'ये पहले ज्यादा सुंदर थी।' ऐसे कई और कमेंट इस वीडियो पर मौजूद हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें