Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSky Force Song Writer Manoj Muntashir Super Angry Film Team for not giving him credit for maaye song says shame

स्काई फोर्स की टीम पर फूटा मनोज मुंतशिर का गुस्सा, लीगल एक्शन की दी धमकी

  • गीतकार मनोज मुंतशिर ने स्काई फोर्स की टीम पर नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि फिल्म के एक गाने के लिए उन्हें क्रेडिट नहीं दिया गया है। उन्होंने टीम के खिलाफ लीगल एक्शन की धमकी दी है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 10:05 AM
share Share
Follow Us on

अक्षय कुमार की आनेवाली फिल्म स्काई फोर्स का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फैंस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म की जमकर चर्चा हो रही है। इस बीच बॉलीवुड गीतकार मनोज मुंतशिर ने स्काई फोर्स की टीम पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि फिल्म की टीम ने उन्हें उनके आनेवाले गाने माये का क्रेडिट नहीं दिया है। उन्होंने टीम को लीगल एक्शन लेने की धमकी दी है।

मनोज मुंतशिर का किस चीज पर फूटा गुस्सा?

मंगलवार को मनोज मुंतशिर ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने गाने का टीजर शेयर किया। गाने में बी प्राक और तनिष्क बागची को क्रेडिट दिया गया है, लेकिन मनोज को कोई क्रेडिट नहीं दिया गया है। हालांकि, टीम ने मनोज को कैप्शन में टैग किया है।

स्काई फोर्स की टीम को दी लीगल एक्शन की धमकी

मनोज ने गाने का टीजर शेयर करते हुए लिखा- प्लीज नोट जियो स्टूडियोज, मैड्डॉक फिल्म्स, सारेगामा ग्लोबल, ये गाना सिर्फ गाया और कंपोज नहीं बल्कि किसी के द्वारा लिखा भी गया है जिसने अपना सारा खून-पसीना इसको दिया है। ओपनिंग क्रेडिट से राइटर का नाम हटाना मेकर्स की तरफ से क्राफ्ट और बिरादरी की बेइज्जती है। अगर इसे तुरंत ठीक नहीं किया , मेन गाने के साथ, मैं इस गाने को डिसओन करूंगा और सुनिश्चित करूंगा कि मेरी आवाज़ देश के कानून द्वारा सुनी जाए। शर्म करो।

कब रिलीज होगी अक्षय कुमार और वीर की स्काई फोर्स?

फिल्म की बात करें तो अक्षय कुमार की ये फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होगी। अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में वीर पहाड़िया भी नजर आएंगे। ये वीर की पहली फिल्म होगी। अक्षय और वीर फिल्म में भारतीय वायुसेना के अफसरों की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में सारा अली खान वीर की पत्नी की भूमिका निभाती नजर आएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें