Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSky Force OTT Release Akshay Kumar Veer Pahariya movie may release on 7th march on netflix says report

Sky Force OTT: जानें कब और कहां रिलीज हो सकती है अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’

वीर पहाड़िया की डेब्यू फिल्म ‘स्काई फोर्स’ के जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि ये फिल्म इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 March 2025 03:40 PM
share Share
Follow Us on
Sky Force OTT: जानें कब और कहां रिलीज हो सकती है अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’

अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ बॉक्स ऑफिस पर पिटने के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। ये फिल्म इसी हफ्ते नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय के अलावा वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निमरत कौर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। आइए आपको फिल्म की संभावित रिलीज डेट बताते हैं।

फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Sky Force 24 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पहले दिन इस फिल्म ने 12.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे दिन ‘स्काई फोर्स’ ने 22 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं तीसरे दिन फिल्म ने 28 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। हालांकि, चौथे दिन से फिल्म का कलेक्शन गिरता चला गया। ऐसे में लगभग 160 करोड़ रुपये बजट में बनी ये फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस से 149.88 करोड़ रुपये की ही कमाई कर पाई थी।

नेटफ्लिक्स पर कब रिलीज हो सकती है ये फिल्म?

इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, ये फिल्म 7 मार्च के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बात की घोषणा नहीं हुई है।

अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवीज

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह अब ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘कन्नप्पा’ और ‘हाउसफुल 5’ में नजर आएंगे। इसके अलावा, उनके पास ‘भूत बंगला’, ‘वेलकम टू द जंगल’, ‘हेरा फेरी 3’ और Vedat Marathe Veer Daudle Saat जैसी फिल्में भी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें