Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSky Force OTT Release Akshay Kumar Movie Amazon Prime Video Premier Date

किस ओटीटी पर रिलीज होगी अक्षय कुमार की 'स्काय फोर्स'? जान लीजिए रिलीज डेट

  • Sky Force OTT Release Date: ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही अक्षय कुमार और वीर पहरिया की फिल्म 'स्काय फोर्स' जान लीजिए कब आएगी?

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 March 2025 02:56 PM
share Share
Follow Us on
किस ओटीटी पर रिलीज होगी अक्षय कुमार की 'स्काय फोर्स'? जान लीजिए रिलीज डेट

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और वीर पहरिया की फिल्म स्काय फोर्स ने बॉक्स ऑफिस पर खूब तारीफें लूटें। इसी साल जनवरी में रिलीज हुई इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 7 रेटिंग मिली थी और 160 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 168 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन अक्षय कुमार और वीर परहरिया के काम की खूब तारीफ हुई। सिनेमाघरों में कमाल करने के बाद अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है।

ओटीटी पर कब रिलीज होगी स्काय फोर्स मूवी?

तो अगर आप इसे बॉक्स ऑफिस पर एन्जॉय करने का मौका चूक गए हैं तो अब आप इसे घर बैठे अपने मोबाइल या स्मार्ट टीवी पर एन्जॉय कर सकते हैं। ओटीटी के जरिए यह फिल्म 240 देशों में रिलीज होने जा रही है। अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केलवानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 21 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म की कहानी भारत और पाकिस्तान के बीच हुई एयरस्ट्राइक पर आधारित है।

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म?

फिल्म की बात करें तो अक्षय कुमार ने इसके बारे में बताया, "स्काय फोर्स वो फिल्म है जिसके लिए मेरे दिल में बहुत खास जगह है। सच्ची घटनाओं पर आधारित होने के अलावा यह फिल्म एक्शन से कहीं ज्यादा डिलीवर करती है। यह फिल्म डीप इमोशन्स के बारे में है। यह फिल्म डीप इमोशन्स से लबरेज है और देश सेवा सेवा करने के जुनून और हमें एक साथ जोड़कर रखने के बारे में है।" फिल्म में अक्षय कुमार ने कुमार ओम आहूजा का किरदार निभाने का मौका मिलने को अपना सौभाग्य बताया। अक्षय ने कहा कि मैं बहुत रोमांचित हूं कि यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें