Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSky Force Box Office Collection Day 1 Akshay Kumar Veer Pahariya Sara Ali Khan Starrer Movie Opening Day Collection

Sky Force Day 1: अक्षय की 'स्काई फोर्स' ने भरी ऊंची उड़ाना या हुई क्रैश? जानें ओपनिंग डे कलेक्शन

  • देशभक्ति से लबरेज 'स्काई फोर्स' गणतंत्र दिवस से दो दिन पहले यानी 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। इसी बीच अब 'स्काई फोर्स' के ओपनिंग डे के आंकड़े सामने आ चुके हैं। तो चलिए देखते हैं कि फिल्म ने पहले दिन क्या कमाल दिखाया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 Jan 2025 11:57 AM
share Share
Follow Us on
Sky Force Day 1: अक्षय की 'स्काई फोर्स' ने भरी ऊंची उड़ाना या हुई क्रैश? जानें ओपनिंग डे कलेक्शन

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'स्काई फोर्स' के रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म में अक्षय के साथ वीर पहाड़िया भी नजर आ रहे हैं। वीर ने 'स्काई फोर्स' के साथ ही अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। देशभक्ति से लबरेज 'स्काई फोर्स' गणतंत्र दिवस से दो दिन पहले यानी 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। इसी बीच अब 'स्काई फोर्स' के ओपनिंग डे के आंकड़े सामने आ चुके हैं। तो चलिए देखते हैं कि फिल्म ने पहले दिन क्या कमाल दिखाया है।

पहले दिन क्या रहा 'स्काई फोर्स' का हाल

अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म 'स्काई फोर्स' को गणतंत्र दिवस से दो दिन पहले रिलीज किया गया है। इससे लोगों को उम्मीद है कि ये फिल्म 26 जनवरी को बंपर कमाई करेगी। इस फिल्म में सारा अली खान और वीर पहाड़िया की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है। ऐसे में अब 'स्काई फोर्स' के पहले दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने ओपनिंग डे पर खबर लिखते तक 1.78 करोड़ रुपये कमाए। फाइनल आंकड़े और भी बेहतर हो सकते हैं।

'स्काई फोर्स' की कास्ट और बजट

संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर के डायरेक्शन में बनी 'स्काई फोर्स' में अक्षय कुमार, सारा अली खान, वीर पहाड़िया और निमरत कौर लीड रोल में हैं। ये फिल्म 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध में पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत के जवाबी हमले पर बनी है। मूवी का बजट करीब 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

अक्षय-सारा का वर्कफ्रंट

अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास इस वक्त कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं। साल 2025 में अक्षय 'हाउसफुल 5', 'हेरा फेरी 3', 'भूत बंगला' और 'वेलकम टू द जंगल' में नजर आएंगे। तो वहीं सारा अली खान इस वक्त अपनी फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' को लेकर चर्चा में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें