Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSingham Again Review Ajay Devgn Rohit Shetty Cop Universe Movie Review Is Here

Singham Again Review : पहले पार्ट से ज्यादा सेकंड हाफ है धमाकेदार, पढ़ें कैसी है अजय देवगन की फिल्म

बाजीराव सिंघम अपनी फिल्म सिंघम का तीसरा पार्ट यानी कि सिंघम अगेन लेकर आए हैं जो दिवाली के मौके पर रिलीज हुई है। चलिए बताते हैं आपको कैसी है फिल्म।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 1 Nov 2024 04:24 PM
share Share

रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन की रिलीज का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे और अब फाइनली फिल्म दिवाली के मौके पर यानी कि शुक्रवार को रिलीज हो गई है। फिल्म में कई एक्टर्स का कैमियो है यह तो आपने ट्रेलर में भी देख लिया था, लेकिन सभी की परफॉर्मेंस कैसी रही और फिल्म कैसी है, अगर आपको यह जानना है तो पढ़ें ये रिव्यू।

कहानी

इस फिल्म में दिखाया गया है कि विलेन जैकी श्रॉफ का रिश्तेदार लंका अर्जुन कपूर बदला लेने के लिए वापस आता है। वहीं बाजीराव सिंघम(अजय देवगन) की पत्नी अवनी(करीना कपूर खान) किडनैप हो जाती है। अब उसे बचाने के लिए सिंघम को अपने दोस्तों की जरूरत पड़ती है और फिर आते हैं बाकी के स्टार्स। ये लड़ाई फिर कहां तक जाती है इसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

रिव्यू

आम तौर पर क्या होता है कि फिल्म का पहला हाफ काफी अच्छा होता है और दूसरे पार्ट से फिल्म कम इंट्रेस्टेड हो जाती है, लेकिन इस केस में अलग सीन है। इसका क्रेडिट जाता है युनस साजवाल, अभिजीत खुमान, शितिज पटवारधन, संदीप संकेत, अनुषा नंदाकुमार और रोहित जिन्होंने बेस्ट स्क्रीनप्ले लिखा है। कहीं-कहीं फिल्म में कुछ ऐसे सीन आते हैं जिसे आप पहले ही प्रिडिक्ट कर लेते हैं। एक और दिक्कत यह है कि फिल्म की कई चीजें मेकर्स ने ट्रेलर को दिखा दिया था। दीपिका पादुकोण की एंट्री थोड़ी सीक्रेट रखी गई, वहीं बाकी स्टार्स की एंट्री तो हमने ट्रेलर में ही देख लिया था। फिल्म को कश्मीर के कई जगह पर शूट किया गया है तो ये विजुअली काफी अच्छा लगा।

इंटरमिशन जल्दी आ जाता है। सेकेंड हाफ काफी अलग है। वन लाइनर्स, जोक और सारे स्टार्स दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और अजय सभी के साथ आना आपका दिल जीत लेगा।

परफॉर्मेंसेस

फिल्म में परफॉर्मेंसेस मिक्स्ड दिखी। अजय अपने सिंघम अंदाज से दिल जीत रहे थे। फिल्म में उनका जबरदस्त एक्शन अवतार दिखा, लेकिन जो हमने मिस किया वो है उनका गुस्सा जो पहले और दूसरे पार्ट में काफी ज्यादा था और उनका ये एग्रेशन ही देखकर मजा आता था। दीपिका का भी ज्यादा जबरदस्त नहीं रहा, वहीं टाइगर ने भी ठीक ही परफॉर्म किया।

रणवीर ने हालांकि अपनी एनर्जी से समा बांध लिया था। अर्जुन भी विलेन के रूप में ज्यादा धमाका नहीं मचा पाए। लुक तो उनका जबरदस्त विलेन जैसा था, लेकिन जब वह बोलना शुरू करते हैं तो पता लगता है कि अर्जुन ही हैं।

ओवरऑल फिल्म की बात करें तो सिंघम अगेन दूसरे पार्ट में ज्यादा इंट्रेस्टिंग है तो उसके लिए आपको फिल्म तो देखनी ही चाहिए और रणवीर सिंह के लिए भी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें