Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSingham Again Box Office Collection Day 16 Ajay Devgn Akshay Kumar Ranveer Singh Starrer Movie Bhool Bhulaiyaa 3

BOC: बाजीराव सिंघम को पछाड़ फिर आगे निकली भूल भुलैया 3, शनिवार को हुई बस इतनी कमाई

  • बॉक्स ऑफिस पर एक ही दिन रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में सिंबा का सामना 'भूल भुलैया 3' के साथ हुआ। दोनों के बीच जमकर टक्कर देखने को मिली। वहीं, अब 'द साबरमती रिपोर्ट' और 'कंगुवा' भी रिलीज हो गई है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 17 Nov 2024 08:39 AM
share Share
Follow Us on

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी 'सिंघम अगेन' ने दिवाली यानी 1 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। रोहित की इस कॉप यूनिवर्स फिल्म में हर बार की तरह इस बार भी स्टार्स की लंबी लिस्ट शामिल है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही दर्शकों को इसके रिलीज का बेसब्री से इंतजार था। अजय देवगन स्टारर कॉप यूनिवर्स सिंघम की तीसरी किस्त यानी 'सिंघम अगेन' ने शुरुआत में बंपर कमाई की, लेकिन महज दो हफ्तों में ही ये बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ती नजर आ रही है। इसी बीच अब फिल्म के शनिवार के कलेक्शन सामने आ गए हैं। आइए देखते हैं फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है।

वीकेंड का भी नहीं मिल रहा फायदा 'सिंघम अगेन'

बॉक्स ऑफिस पर एक ही दिन रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में सिंबा का सामना 'भूल भुलैया 3' के साथ हुआ। दोनों के बीच जमकर टक्कर देखने को मिली। वहीं, अब 'द साबरमती रिपोर्ट' और 'कंगुवा' भी रिलीज हो गई है। 'सिंघम अगेन' में अजय देवगन के साथ रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 43.5 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, अब शनिवार की कमाई पर नजर डालें तो Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, अजय देवगन की फिल्म ने 16वें दिन 3.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 226.5 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, भूल भुलैया ने बुधवार को 4.00 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया।

डे वाइज देखें 'सिंघम अगेन' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

1 डे - 43.5 करोड़

2 डे- 42.5 करोड़

3 डे- 35.75 करोड़

4 डे- 18 करोड़

5 डे- 14 करोड़

6 डे- 10.5 करोड़

7 डे- 8.75 करोड़

8 डे- 8 करोड़

9 डे- 12.25 करोड़

10 डे- 13.5 करोड़

11 डे- 4.25 करोड़

12 डे- 3.5 करोड़

13 डे- 3.00 करोड़

14 डे- 3.00 करोड़

15 डे- 2.75 करोड़

16 डे- 3.25 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)

टोटल कलेक्शन- 226.5 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें