Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSingham Again Akshay Kumar Big Update Hera Pheri 3 Ajay Devgn Film Khiladi Kumar 2024 Hindustan Times Leadership Summit

अक्षय कुमार को डायरेक्ट करेंगे अजय देवगन, नई फिल्म का किया ऐलान

  • हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में अक्षय कुमार और अजय देवगन ने हिस्सा लिया। इस इवेंट में अक्षय कुमार और अजय देवगन ने अपनी फिल्मों से लेकर बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फिल्मों के क्लैश तक पर बात की।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 16 Nov 2024 08:02 PM
share Share
Follow Us on

हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2024 में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और अजय देवगन ने हिस्सा लिया। अक्षय कुमार और अजय देवगन ने लगभग साथ में ही अपने करियर की शुरुआत की थी। अपने करियर के दौरान अक्षय कुमार और अजय देवगन ने बहुत सी फिल्में साथ में की हैं। इस इवेंट में अक्षय कुमार और अजय देवगन से सवाल किया गया कि दर्शकों को कब दोबारा ऐसी फिल्म देखने को मिलेगी जिसमें पूरी तरह से अक्षय कुमार और अजय देवगन का काम होगा?

अक्षय कुमार को डायरेक्ट करेंगे अजय देवगन

अक्षय और अजय से पूछा गया कि कब कोई ऐसी फिल्म देखने को मिलेगी जिसमें अक्षय और अजय साथ दिखेंगे? या जिसमें आप में से कोई एक फिल्म डायरेक्ट कर रहा हो और दूसरा फिल्म में काम कर रहा हो? अक्षय ने सवाल सुनते ही अजय की ओर इशारा किया। इसपर अजय ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि ये कुछ ऐसा था जिसके बारे में हम बाद में ऐलान करने वाले थे, लेकिन ये एक अच्छा मंच है। उन्होंने बताया, "हम पहले से ही एक ऐसी फिल्म पर काम कर रहे हैं जहां मैं फिल्म डायरेक्ट कर रहा हूं और अक्षय कुमार उस फिल्म में एक्टिंग कर रहे हैं।" अजय ने अक्षय के साथ अपनी इस फिल्म के बारे में बाकी कोई और जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के बारे में वो बाद में बात करेंगे।

हेरा फेरी 3 पर अक्षय कुमार ने क्या दिया अपडेट?

वहीं, इस सेशन में अक्षय कुमार से सवाल हुआ कि दर्शकों को उनकी फिल्म हेरा-फेरी 3 का बेसब्री से इंतजार है। वो जानना चाहते हैं कि हेरा फेरी 3 कब आ रही है? अक्षय ने कहा कि वो अभी वेलकम फिल्म पर काम कर रहे हैं। फिर अक्षय ने बताया कि अगले साल तक अगर सब ठीक रहा तो वो हेरा फेरी 3 शुरू पर काम शुरू कर देंगे।

इन फिल्मों में साथ नजर आए थे अक्षय और अजय

अक्षय कुमार और अजय देवगन की फिल्मों की बात करें तो अजय और अक्षय को फिल्म सुहाग (1994), खाकी (2004) और इंसान (2005) जैसी फिल्मों में साथ देखा गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें