Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSinger Sonu Nigam Sells Property in Mumbai For Rs 7 Crore Know What is Special

सोनू निगम ने 7 करोड़ रुपये में बेची यह प्रॉपर्टी, जानिए कैसे किराए से लाखों कमाते हैं सेलेब्रिटीज

  • Singer Sonu Nigam: मुंबई में आए दिन किसी सेलेब्रिटीज के करोड़ों का घर खरीदने या बेचने की खबर आती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रीयल स्टेट और रेंट के जरिए ही सेलेब्स करोड़ों की कमाई कर जाते हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 30 July 2024 06:04 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड के दिग्गज प्लेबैक सिंगर सोनू निगम भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में लोकप्रिय हैं। सोनू अपने एक-एक इवेंट के लिए मोटी फीस चार्ज करते हैं। एक्टर के पास कई प्रॉपर्टीज हैं और अब हाल ही में उन्होंने मुंबई में स्थित एक कॉमर्शियल प्रॉपर्टी 7 करोड़ रुपये में बेची है। प्रॉपस्टैक के मुताबिक डॉक्यूमेंट्स में अंधेरी वेस्ट स्थित इस प्रॉपर्टी का बिल्टअप एरिया 2131 स्क्वायर फीट बताया गया है और इसका प्रति स्क्वायर फीट रेट 32,848 रुपये है। प्रॉपर्टी के साथ बायर को 2 गाड़ियों की पार्किंग भी फ्री मिलेगी। इसकी सेल डीड 28 जून 2024 को रजिस्टर कराई गई थी।

12 करोड़ की प्रॉपर्टी और 72 लाख रुपये स्टैंप ड्यूटी

मालूम हो कि हाल ही में सोनू निगम के पिता ने मुंबई में एक प्रॉपर्टी 12 करोड़ रुपये में खरीदी थी। जैपकी पर उपलब्ध प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट में इसके बारे डिटेल दी गई है। सोनू निगम के पिता अगम कुमार निगम ने 2022.88 स्क्वायर फीट बिल्ट अप वाली यह प्रॉपर्टी मुंबई के अंधेरी वेस्ट में खरीदी थी। डॉक्यूमेंट्स में दी गई जानकारी के मुताबिक उन्होंने इस प्रॉपर्टी को खरीदने के लिए 72 लाख रुपये स्टैंप ड्यूटी भरी थी।

अमिताभ-अजय ने भी खरीदी थीं कॉमर्शियल प्रॉपर्टी

प्रॉपस्टैक के मुताबिक पिछले साल अप्रैल में सोनू निगम ने अधेरी में 2 कॉमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदी थीं जिनका साइज 5547 स्क्वायर फीट है। उन्होंने ये पॉपर्टीज 11 करोड़ 37 लाख रुपये में खरीदी थीं। बता दें कि करिश्मा कपूर, अजय देवगन, अमिताभ बच्चन ने भी कॉमर्शियल प्रॉपर्टी खरीद रखी हैं जिन पर वो अच्छा खासा किराया उठाते हैं। मालूम हो कि किसी भी रिहायशी प्रॉपर्टी की तुलना में ऑफिस प्रॉपर्टी पर रिटर्न ऑन इनवेस्टमेंट कहीं ज्यादा होता है।

सिर्फ किराए से ही लाखों रुपये कमाते हैं सेलेब्रिटीज

पिछले साल नवंबर में करिश्मा कपूर ने एक कॉमर्शियल स्पेस किराए पर चढ़ाया था जिसका साइज 2199 स्क्वायर फीट था। बांद्रा वेस्ट के ग्रैंडबे में स्थिति यह प्रॉपर्टी उन्होंने कॉन्ग्सबर्ग मैरीटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 2 साल के लिए किराए पर दी थी और इस दौरान उन्हें इसका 5 लाख रुपये महीने के हिसाब से कियारा मिलना था। करिश्मा के इस किराए पर चढ़ाए गए स्पेस के बारे में जानकारी प्रॉपस्टैक पर उपलब्ध डॉक्यूमेंट में दी गई है। इसी तरह मई में अजय देवगन ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट में ऑफिस स्पेस लीज पर दिया था जिसका पांच साल तक उन्हें 9 लाख रुपये महीना किराया मिलना था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें