सिंगर दर्शन रावल ने कर ली शादी, बेस्ट फ्रेंड को बनाया अपनी दुल्हन
दर्शन रावल ने अपनी आवाज से हमेशा सबका दिल जीता है और अब शनिवार को उन्होंने शादी की फोटोज शेयर कर सबको हैरान कर दिया।
सिंगर दर्शन रावल ने आज लाखों लड़कियों का दिल तोड़ दिया है। सिंगर ने शादी कर ली है और सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज वायरल हो रही हैं। दर्शन ने खुद शादी की फोटोज शेयर की हैं और लिखा कि मेरी फोरेवर बेस्ट फ्रेंड हैं। फोटोज में दोनों साथ में काफी प्यारे लग रहे हैं। पहली फोटो में दोनों ने एक-दूसरे को हग किया हुआ है। दूसरी फोटो मंडप की है और दर्शन, धरल के हाथ में किस कर रहे हैं।
कौन हैं दर्शन की पत्नी
धरल के बारे में बता दें कि वह आर्किटेक्ट, डिजाइनर और आर्टिस्ट हैं। दोनों पहले रिलेशनशिप में रहे हैं। कुछ साल के रिलेशन के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया है। वैसे दर्शन अपनी पर्सनल लाइफ को पर्सनल ही रखते हैं। आज से पहले ना तो सोशल मीडिया पर और ना ही किसी इंटरव्यू में दर्शन ने कभी अपने रिलेशन के बारे में बात की है। वहीं धरल ने भी कभी सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं किया है।
सोशल मीडिया रिएक्शन
दर्शन की शादी की फोटोज पर सेलेब्स और फैंस उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं। वहीं कुछ फीमेल फैंस तो हैरान हैं। कोई कह रहा है कि टीम छन्ना मेरेया या फिर टीम सजना। किसी ने लिखा आपको शादी मुबारक, लेकिन मेरे आंसू नहीं रुक रहे हैं। एक ने लिखा कि आज मेरा दिल टूट गया।
दर्शन के बारे में बता दें कि वह बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर्स हैं और उनके कई एल्बम रिलीज हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कई फिल्मों में भी गाने गाए हैं जैसे लवयात्री का छोगाड़ा, मित्रों फिल्म से कमरिया, लव आज कल से महरमा, शेरशाह में कभी तुम्हें, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में ढिंढोरा बाजे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।