Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSimi Garewal Support Abhishek Bachchan Amid His Divorce Rumours With Aishwarya Rai Bachchan

ऐश्वर्या से तलाक की अफवाहों के बीच सिमी ने किया अभिषेक बच्चन को लेकर पोस्ट, कहा- मुझे तो वह...

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय कुछ दिनों से नेगेटिव वजह से काफी चर्चा में हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है। इस बीच अब सिमी ग्रेवाल ने अभिषेक को लेकर एक पोस्ट किया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 Nov 2024 05:56 PM
share Share
Follow Us on

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच तलाक की खबरें कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। ऐसा कहा जा रहा है कि अभिषेक, ऐश्वर्या को चीट कर रहे हैं। अब एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने अभिषेक का सपोर्ट किया है सोशल मीडिया पर और फराह खान ने भी अपना रिएक्शन दिया है। सिमी जो बच्चन परिवार के काफी करीब हैं उन्होंने इंस्टाग्राम पर अभिषेक के लिए पोस्ट किया है।

क्या है सिमि का पोस्ट

मंगलवार शाम को सिमी ने अपने शो से जुड़ा अभिषेक का एक वीडियो शेयर किया है और उन्हें अच्छा आदमी बताया है। उन्होंने लिखा, मुझे लगता है कि जो लोग अभिषेक को पर्सनली जानते हैं वो इस बात को मानेंगे कि वह बॉलीवुड के अच्छे इंसान में से एक हैं।

इस वीडियो में अभिषेक लॉयल्टी को लेकर बात कर रहे हैं। वह कहते हैं, मुझे लगता है कि अगर आप किसी महिला के साथ कमिट होते हैं और आप बॉयफ्रेंड भी हैं तो भी आपको लॉयल रहना चाहिए क्योंकि आपको अच्छा नहीं लगेगा अगर वह भी आपके साथ लॉयल नहीं होगी तो। आदमी को ज्यादातर धोखेबाज समझा जाता है। लेकिन मैं इस बात को नहीं मानता हूं।

लोगों के रिएक्शन

हालांकि सिमी को इस पोस्ट पर मिक्स रिएक्शन मिल रहे हैं। कोई अभिषेक की बात को सपोर्ट कर रहा है तो किसी ने सिमी को लताड़ा कि वह कैसे किसी एक का साइड सोशल मीडिया पर ओपनली ले सकती हैं।

बता दें कि अभिषेक और ऐश्वर्या ने साल 2007 में शादी की थी। दोनों की बेटी भी है आराध्या जिसका जन्म 16 नवंबर 2011 को हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें