Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSimi Garewal slams trolls defends Amitabh Bachchan over rumours of him ignoring Aishwarya Rai Bachchan

अमिताभ पर ऐश्वर्या काे नजरअंदाज करने का इल्जाम लगा रहा था यूजर, सिमी ग्रेवाल ने पोस्ट पर कमेंट कर मचाई खलबली

  • सिमी ग्रेवाल, बच्चन परिवार की बहुत अच्छी दोस्त हैं। वह अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और ऐश्वर्या राय का इंटरव्यू भी ले चुकी हैं। ऐसे में जब उन्होंने अमिताभ की आलोचना वाले वीडियो पर कमेंट किया तो खलबली मच गई।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 26 Sep 2024 10:00 AM
share Share
Follow Us on

ऐश्वर्या राय और बच्चन परिवार के बीच चीजें ठीक नहीं हैं? इस बात का दावा सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे हैं। यूजर्स बच्चन परिवार पर ऐश्वर्या को इग्नोर करने का इल्जाम लगा रहे हैं। यूजर्स कह रहे हैं कि बच्चन परिवार से हुए अनबन की वजह से ऐश्वर्या हर जगह या तो अकेले पहुंचती हैं या फिर अपनी बेटी के साथ नजर आती हैं। यूजर्स के इल्जामों के बीच हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल का कमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सिमी ग्रेवाल ने कमेंट में क्या लिखा?

दरअसल, रेडित पर जागरूक जनता नाम के एक यूजर ने वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वह बच्चन परिवार पर बेटी और बहू में फर्क करने का इल्जाम लगा रहा है। इस वीडियो पर बच्चन परिवार की देास्त और एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने कमेंट किया है। सिमी ने अमिताभ बच्चन का बचाव करते हुए लिखा, “आप लोग कुछ नहीं जानते। ये सब बंद करें।” 

ऐश्वर्या ने फ्लॉन्ट की वेडिंग रिंग

ऐश्वर्या पिछले दिनों बिना वेडिंग रिंग के स्पॉट हुई थीं। ऐसे में ऐश्वर्या और अभिषेक का तलाक की अफवाहों ने जोर पकड़ लिया था। हालांकि, ऐश्वर्या ने तलाक की खबरों पर कुछ नहीं कहा। उन्होंने बस ‘पेरिस फैशन वीक 2024’ में अपनी वेडिंग रिंग फ्लॉन्ट कर दी और एक झटके में सबका मुंह बंद कर दिया है। 

वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या को आखिरी बार मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ में देखा गया था। वहीं अभिषेक जल्द ही 'हाउसफुल 5' में दिखाई देने वाले हैं। कहा जा रहा है कि अभिषेक ‘हाउसफुल 5’ के बाद शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' पर काम करेंगे। हालांकि, अभी तक इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें