Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSIKANDAR Movie Teaser Video Salman Khan Dialogue become Talk of the Town

Sikandar Teaser: सिकंदर का धमाकेदार टीजर रिलीज, बिश्नोई गैंग को जवाब सलमान का यह डायलॉग?

  • SIKANDAR Movie Teaser: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का टीजर वीडियो रिलीज कर दिया गया है। बॉलीवुड के भाईजान फिर एक बार फुल ऑन एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Dec 2024 04:26 PM
share Share
Follow Us on
Sikandar Teaser: सिकंदर का धमाकेदार टीजर रिलीज, बिश्नोई गैंग को जवाब सलमान का यह डायलॉग?

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अगली फिल्म 'सिकंदर' का टीजर वीडियो आज शनिवार को रिलीज कर दिया गया है। सलमान खान बॉक्स ऑफिस पर फिर एक बार फुल ऑन एक्शन अवतार में वापसी करने के लिए तैयार हैं। धमाकेदार टीजर में बॉलीवुड के भाईजान सैवेज लुक में नजर आ रहे हैं। टीजर में सिर्फ एक ही डायलॉग है जो कि चर्चा का विषय बन गया है। असल में इस डायलॉग को बिश्नोई गैंग के लिए सलमान खान के मैसेज के तौर पर देखा जा रहा है। बीते दिनों बिश्नोई गैंग की तरफ से सलमान खान को कई बार धमकी दी गई जिसकी वजह से उनकी सिक्योरिटी काफी टाइट कर दी गई थी।

चर्चा का विषय बना सलमान का यह डायलॉग

सिकंदर मूवी के टीजर का फैंस को काफी वक्त से इंतजार था। फिल्म के टीजर में सलमान खान को एक म्यूजियम जैसी किसी जगह पर चलते हुए दिखाया गया है और पुतलों के भेस में छिपे लोग अचानक उन पर हमला करने की कोशिश करते हैं, लेकिन सलमान खान सभी के छक्के छुड़ा देते हैं। सलमान खान के लुक को लेकर खास बदलाव नहीं किया गया है लेकिन टीजर में उनका यह डायलॉग चर्चा का विषय जरूर बन गया है। टीजर वीडियो में सलमान खान ने कहा- सुना है कि बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं, बस मेरे मुड़ने की देर है।

कब होगी रिलीज, कितना होगा बजट?

फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो साल 2025 की ईद पर रिलीज होने जा रही सलमान खान की इस फिल्म में भी फैंस दबंग खान को एक्शन अवतार में देख पाएंगे। गॉसिप गलियारों में उड़ रही खबरों की मानें तो साउथ के स्टार डायरेक्टर ए.आर.मुर्गोदास के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का बजट तकरीबन 400 करोड़ रुपये होगा। फिल्म में बॉलीवुड के भाईजान काफी दमदार अंदाज में नजर आएंगे। शुरू में कहा जा रहा था कि यह फिल्म थलापति विजय की फिल्म सरकार का हिंदी रीमेक होगी, लेकिन इस बात की कोई ऑफिशियल पुष्टि मुर्गोदार ने नहीं की है।

टीजर वीडियो पर पब्लिक रिएक्शन

बल्कि मुर्गोदास ने फिल्म के बारे में खुद बताया था कि यह एक नई कहानी होगी। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन की वजह से टीजर पोस्टपोन कर दिया गया था, लेकिन रिलीज के बाद यह पैसा वसूल फिल्म मालूम दे रही है। किसी ने इसे साल 2025 की सबसे बड़ी हिट बताया तो किसी ने यह तक लिख दिया है कि यह फिल्म पुष्पा-2 को चैलेंज करने का दम रखती है। फिल्म की कहानी के बारे में अभी मेकर्स ने खास कुछ रिवील किया नहीं है। लेकिन यह फिल्म देखने के लिए दर्शकों को बस इतनी वजह काफी है कि सलमान खान इस फिल्म के हीरो हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें