Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSidhu Moosewala Death Anniversary Singer Mother Emotional Post Now God Gave My Son Back

Sidhu Moosewala Death Anniversary : सिद्धू को याद कर मां बोलीं- दुश्मनों ने छीनी मेरी कोख, लेकिन बेटा आ गया दोबारा

सिद्धू मूसेवाला की दूसरी डेथ एनिवर्सरी पर उनके पैरेंट्स उन्हें काफी मिस कर रहे हैं। दोनों ने सोशल मीडिया पर बेटे के लिए पोस्ट शेयर किया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 May 2024 10:26 AM
share Share

सिद्धू मूसेवाला की आज दूसरी डेथ एनिवर्सरी है। सिद्धू को इस दुनिया को छोड़े हुए 2 साल हो गए हैं लेकिन आज भी वह अपने परिवार और फैंस के दिलों में जिंदा हैं। अब सिद्धू की डेथ एनिवर्सरी पर उनकी मां चरण कौर और पिता बलकौर सिंह ने बेटे को याद कर उनके लिए पोस्ट शेयर किया है। सिद्धू की मां ने बेटे के साथ फोटो शेयर कर दिल की ऐसी बात लिखी है जिसे पढ़कर आपकी भी आंखों से आंसू निकल जाएंगे।

मेरी कोक छीनी

चरण कौर ने लिखा, 'सुख बेटा, आज पूरे 730 दिन 17532 घंटे, 1051902 मिनट और 63115200 सेकेंड गुजरे गए हैं बेटा तुम्हारे घर की दहलीज से निकले। मेरी अरदास और मन्नतों का सच्चा फल हमारे बिना किसी गुनाह के बड़े दुश्मनों ने मेरी कोख से छीन लिया और इस तरह अंधेरा किया कि हमारी उम्मीद का सूरज निकलने की उम्मीद खुद उम्मीद को नहीं थी।।'

मेरा बेटा दोबारा मिला

उन्होंने आगे लिखा, 'लेकिन मेरा बेटा गुरू महाराज तुम्हारी सोच और सपने से वाकिफ थे इसलिए उन्होंने मेरा बेटा मुझे दोबारा दिया। बेटा मैं, तुम्हारे बापू जी, तुम्हारा छोटा भाई तुम्हारी मौजूदगी को हमेशा इस जहान में बरकरार रखेंगे। बेशक मैं तुम्हें शारीरिक तौर पर नहीं देख सकती, लेकिन मन की आखों से महसूस कर सकती हूं और ऐसा मैं 2 सालों से कर रही हूं। आज का दिन बहुत मुश्किल होता है बेटा।'

पिता की अपील

वहीं सिद्धू के पिता ने बेटे की फोटो शेयर की जिसमें लिखा है 2 साल हो गए हैं और इंसाफ अब तक नहीं मिला है। जस्टिस फॉर सिद्धू मूसेवाला।

इससे पहले सिद्धू के पापा ने लोगों से आने को मना किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव चल रहे हैं और गर्मी भी बहुत है। हमने इसलिए बाहर के लोगों से कहा है कि यहां ना आएं। केवल गांव और परिवार के लोग होंगे। यह कार्यक्रम काफी सिंपल होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें