Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSidharth Malhotra Fan Duped Of Rs 50 Lakh By Actor Fan Page SCAMMED Into Believing Actor Life Was In Danger

कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा पर किया काला जादू, शादी करने के लिए भी मजबूर किया, फैन से ठग लिए 50 लाख रुपए

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फैन ने सोशल मीडिया पर शॉकिंग दावा किया है जिसे सुनकर एक्टर भी हैरान हो जाएंगे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 3 July 2024 11:54 AM
share Share
Follow Us on

सिद्धार्थ मल्होत्रा की अमेरिका में रहने वाली एक फैन ने सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सिद्धार्थ के फैन पेज ने उनसे 50 लाख रुपये की ठगी कर ली। यह फ्रॉड सिद्धार्थ और उनकी पत्नी कियारा आडवाणी के नाम पर की गई। मीनू वासुदेवा नाम की फैन ने यह भी दावा किया है कि इस फैन पेज को खुद एक्टर सिद्धार्थ भी फॉलो करते हैं। अमेरिका में रहने वाली मीनू ने बताया कि फैन पेज पर एक्टर की जिंदगी खतरे में बताई गई, जिसके बाद अलीजा और हुसना परवीन नामक दो लोगों ने उनसे लाखों का फ्रॉड कर लिया।

शॉकिंग दावा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसको लेकर कई पोस्ट भी किए गए। मीनू वासुदेवा ने कहा कि अलीजा और हुसना परवीन सिद्धार्थ फैन पेज की एडमिन हैं। दोनों ने एक्टर के हवाले से कहा कि कियारा ने परिवार को जान से मारने की धमकी देकर उनसे शादी करने के लिए मजबूर किया। यह भी आरोप लगाया कि कियारा ने सिद्धार्थ पर काला जादू किया हुआ है। इसके अलावा सिद्धार्थ ने अपने सभी बैंक अकाउंट से एक्सेस भी खो दिया।

सिद्धार्थ से करनी थी बात

मीनू ने कहा, 'अलीजा ने सिद्धार्थ को बचाने में मदद करने के लिए मुझसे कहा।' इसके बाद स्कैमर्स ने मुझे सिद्धार्थ की पीआर टीम से होने का दावा करने वाले दीपक दुबे और अन्य से कनेक्ट करवाया। इन्होंने कपल के बारे में कई और जानकारियां दीं। मैंने हर हफ्ते के हिसाब से उसे पैसा दिया ताकि वह मेरी बात सिद्धार्थ से करवा सके। एक्टर से जुड़ी जानकारी के लिए मुझसे हर हफ्ते हजार रुपये के हिसाब से चार्ज लिया गया। इसके अलावा, 500 रुपये के हिसाब से और रकम दी गई, ताकि सिद्धार्थ से बात की जा सके, लेकिन बाद में मुझे समझ आया कि जिससे बात की वह सिद्धार्थ नहीं, बल्कि कोई और था।

 

50 लाख की ठगी

मीनू वासुदेव ने अपने 'एक्स' अकाउंट पर कई स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए हैं, जिसमें वह एक्टर के साथ फेक चैट करती दिख रही हैं। यह सिद्धार्थ से जुड़ी फेक स्टोरीज, गिफ्ट हैंपर्स आदि के बारे में है। इस तरह मीनू का दावा है कि उनसे कुल 50 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। मीनू ने एक अन्य पोस्ट में लिखा कि इस गंभीर मुद्दे पर सिद्धार्थ को बात रखनी चाहिए। उन्हें यह पता चलना चाहिए कि कैसे उनके फैन क्लब एडमिन और मिडलमैन मासूम फैन्स को एक्टर के बारे में बेकार स्टोरीज बनाकर चीट कर रहे हैं। इसके अलावा यह भी मांग की है कि हो सके तो जो पैसे गए हैं, उसे वापस करवाएं और अगर वे पैसे नहीं देने पर सहमत होते हैं तो सिड मेरी जान, मुझे आप पर पूरा भरोसा है कि आप उन्हें सजा देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें