Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSiddhant Chaturvedi Calls Out Bollywood PR Game Says It Is Hurting The Industry

बॉलीवुड के पीआर गेम पर सिद्धांत चतुर्वेदी ने साधा निशाना, कहा- इंडस्ट्री को हो रहा है नुकसान

सिद्धांत चतुर्वेदी उन सेलेब में से हैं जो कभी किसी मुद्दे पर बोलने से पीछे नहीं हटते हैं। अब सिद्धांत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में पीआर गेम पर अपनी बात रखी है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 06:32 AM
share Share
Follow Us on

सिद्धांत चतुर्वेदी एक टैलेंटेड एक्टर हैं। उन्होंने कम ही समय में अपनी एक्टिंग से सबके दिल जीत लिया है। अब सिद्धांत फिल्म युध्रा में नजर आने वाले हैं जिसका वह खूब प्रमोशन कर रहे हैं। ऐसे ही एक प्रमोशन के दौरान सिद्धांत बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने चैलेंज के बारे में डिस्कस करते हैं। वह पीआर यानी पब्लिक रिलेशन्स पर भी अपनी बात रखते हैं कि कैसे इससे किसी के करियर पर असर पड़ता है।

पीआर गेम पर बोले सिद्धांत

इंडिया टुडे से इंटरव्यू में सिद्धांत ने अपने अनन्या पांडे को लेकर किए अपने पुराने स्टेटमेंट पर बात की जब उन्होंने स्ट्रगल पर कहा था। एक्टर ने कहा कि पीआर की वजह से दोनों एक्टर्स और उनकी फिल्मों को लेकर लोगों की धारणा बदल देता है जिससे जो रियल टैलेंट और कंटेट है उस पर असर पड़ता है। उन्होंने कहा, कई मार्केट फोर्स हैं जो आस-पास हैं। कई पीआर हैं जिन्हें मैं भी समझ रहा हूं। अगर आप कोई दिलचस्प किरदार भी निभा रहे हो, लेकिन किसी और के पीआर की वजह से आप साइडलाइन हो सकते हो। ये एक धारणा वाला गेम हो गया है फिलहाल जो बॉलीवुड को नुकसान पहुंचा रहा है।

सिद्धांत लेकर आना चाहते हैं क्रेडिबिलिटी

सिद्धांत के मुताबिक अपीयरेंस और पीआर स्टंट्स पर फोकस की वजह से इंडस्ट्री की ओरिजनलिटी और क्रेडिबिलिटी पर असर पड़ रहा है। उनका मानना ​​है कि कई प्रोजेक्ट्स सब्जेक्ट से ज्यादा इमेज पर केंद्रित हैं जिससे वास्तविक क्वालिटी में गिरावट आई है। ऐसा कोई असल में ग्रैविटी या कंटेंट नहीं है और आप अपने पीआर और दिखावे के साथ इसमें हेरफेर कर सकते हैं। मेरे हिसाब से मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा क्योंकि मैं क्रेडिबिलिटी लेकर आना चाहता हूं और यह काफी मुश्किल है, लेकिन मैं कोशिश कर रहा हूं।

सिद्धांत की फिल्म युध्रा की बात करें तो इसमें एक्टर के साथ मालविका मोहन लीड रोल में हैं। फिल्म को रवि उदयवार ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने श्रीदेवी की फिल्म मॉम भी बनाई थी। फिल्म इसी साल 20 सितंबर को रिलीज होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें