Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShweta Tiwari reacts on palak dating rumors says she is dating every third guy i get married every year

पलक हर तीसरे लड़के को डेट कर रही है, हर साल मेरी शादी… जानें ऐसा क्यों बोलीं श्वेता तिवारी

  • श्वेता तिवारी की बेटी पलक का नाम सैफ के बेटे इब्राहिम से जोड़ा जाता है। ऐसी खबरों पर श्वेता ने रिएक्ट किया है। उनका कहना है कि उन्हें अब इन सबसे फर्क नहीं पड़ता है। पलक स्ट्रॉन्ग है पर उसके लिए डर लगता है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 01:29 PM
share Share
Follow Us on

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी फिल्मों से ज्यादा अपने लिंकअप की वजह से चर्चा में रहती हैं। उनका नाम सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली पटौदी से जोड़ा जाता है। दोनों कई बार साथ दिख चुके हैं और ट्रिप पर भी जा चुके हैं। अब पलक की मां श्वेता तिवारी इस पर बोली हैं। उनका कहना है कि ऐसी खबरों पर ध्यान दें तो पलक हर तीसरे लड़के को डेट कर रही है। श्वेता ने कहा कि वह इन सब बातों पर ध्यान नहीं देतीं।

हर साल होती है मेरी शादी

श्वेता तिवारी इंडियन एक्सप्रेस स्क्रीन से बात कर रही थीं। उनसे पलक की डेटिंग की खबरों के बारे में पूछा गया। श्वेता बोलीं, 'रूमर्स मुझे जरा भी परेशान नहीं करती हैं। इतने सालों में मुझे यह समझ आया कि लोगों की यादाश्त सिर्फ 4 घंटे तक काम करती है। इसके बाद वे खबर भूल जाते हैं। तो परेशान क्यों होना? अफवाहों की मानें तो मेरी बेटी हर तीसरे बंदे को डेट कर रही है। हर साल मेरी शादी हो रही है। इंटरनेट के मुताबिक, मेरी शादी तीन बार हो चुकी है। इन सब चीजों से मुझे अब फर्क नहीं पड़ता। पहले जब सोशल मीडिया नहीं था तब फर्क पड़ता था। कुछ जर्नलिस्ट आपके बारे में कभी अच्छा नहीं लिखते। एक्टर्स के बारे में नेगेटििटी बिकती है। उस एरा से डील करने के बाद इन सबका मुझ पर फर्क नहीं पड़ता।'

पलक के लिए लगता है डर

श्वेता बोलीं, पहले जनता को भी कन्विंस करना आसान था लेकिन अब लोग समझ गए हैं और दूसरों को बुली करते हैं। पलक ने मुझे सिखाया है कि ट्रोल्स से कैसे डील करना है। अब मुझे इससे डर नहीं लगता। पलक जैसी भी दिखे लेकिन वह बहुत मासूम है, वह लोगों को पलटकर जवाब नहीं देती। ट्रोल्स का जमाना बहुत गंदा हो गया है। वह स्ट्रॉन्ग है लेकिन सोचती हूं कि अगर उसको इन सबका फर्क पड़ता होगा तो? कहीं उसका कॉन्फिडेंस हो गया तो, तब क्या होगा?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें