Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShreya Ghoshal Postpones Kolkata Concert To Take Stand Againts Kolkata Rape Case

कोलकाता रेप केस की वजह से श्रेया घोषाल ने कैंसिल किया कॉन्सर्ट, कहा- जरूरी है मिलकर स्टैंड लें

श्रेया घोषाल जिनका कोलकाता में कॉन्सर्ट होना था, उन्होंने वो कैंसल कर दिया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी फैंस को दी है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 04:35 PM
share Share
Follow Us on

कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर के मामले के बाद देशभर में गुस्सा है। बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी महिलाओं से यौन शोषण के खिलाफ आवाजें उठ रही हैं। इस बीच, सिंगर श्रेया घोषाल ने कोलकाता में अगले महीने आयोजित होने वाला कॉन्सर्ट कैंसल कर दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम और एक्स अकाउंट पर बताया कि वह सितंबर में परफॉर्म नहीं करेंगी, क्योंकि हाल ही में डॉक्टर के साथ हुई रेप एंड मर्डर की भयानक घटना से काफी आहत हैं। एक लंबे-चौड़े नोट में श्रेया ने बताया कि उन्होंने कोलकाता कॉन्सर्ट को रि-शेड्यूल करने का फैसला लिया है।

सिंगर श्रेया घोषाल ने क्या कहा?

श्रेया ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मैं हाल ही में कोलकाता में हुई वीभत्स और जघन्य घटना से बहुत आहत हूं। एक महिला होने के नाते, उसके साथ हुई क्रूरता के बारे में सोचना भी अकल्पनीय है और इससे मेरी रीढ़ की हड्डी में सिहरन पैदा हो जाती है। दुखी दिल और गहरे दुख के साथ, मेरे प्रमोटर और मैं अपने कॉन्सर्ट 'श्रेया घोषाल लाइव, ऑल हार्ट्स टूर इश्क एफएम ग्रैंड कॉन्सर्ट' को रि-शेड्यूल करना चाहते हैं। यह पहले 14 सितंबर 2024 को होना था, जिसे अब अक्टूबर में नई तारीख के लिए शेड्यूल किया जाएगा।'

'सभी को कॉन्सर्ट का था बेसब्री से इंतजार'

उन्होंने आगे कहा, 'हम सभी को इस कॉन्सर्ट का बेसब्री से इंतजार था, लेकिन मेरे लिए यह जरूरी है कि मैं एक स्टैंड लूं और आप सभी के साथ एकजुटता से शामिल होऊं। मैं ईमानदारी से इस दुनिया में महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए प्रार्थना करती हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरे दोस्त और प्रशंसक इस कॉन्सर्ट को आगे बढ़ाने के हमारे फैसले को स्वीकार करेंगे और समझेंगे।' बता दें कि श्रेया का यह कॉन्सर्ट कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में होने वाला था। हालांकि, कोलकाता की घटना के बाद देशभर में उपजे विरोध के बीच इसे अक्टूबर तक के लिए रि-शेड्यूल कर दिया गया है। इसकी टिकट की की मत 1749 रुपये से शुरू की गई थी। ऑर्गनाइजर्स ने वेबसाइट पर बताया है, 'इस इवेंट को रि-शेड्यूल कर दिया गया है, लेकिन अपडेट के लिए चेक करते रहें।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें